कुमारी शैलजा ने महिला अपराध पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं

By भाषा | Published: December 8, 2019 06:04 AM2019-12-08T06:04:44+5:302019-12-08T08:27:03+5:30

शैलजा ने कहा ‘‘यदि हम बलात्कार के मामलों की बात करें तो एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में 1,099 ऐसे मामले सामने आए। वर्ष 2018 और 2019 के लिए एनसीआरबी द्वारा कोई डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Crimes against women are increasing in Haryana: Sailja | कुमारी शैलजा ने महिला अपराध पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं

कुमारी शैलजा ने महिला अपराध पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं

Highlights आरोप लगाया, ‘‘वर्तमान राज्य सरकार पूरी तरह से अक्षम है और सभी मोर्चों पर विफल रही है,उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष के पहले दस महीनों के दौरान 1,396 बलात्कार के मामले सामने आये हैं जिसमें से 150 मामले गैंगरेप के हैं।’’ 

 कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘पूरी तरह से अक्षम’’ सरकार के शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। शैलजा ने आरोप लगाया, ‘‘वर्तमान राज्य सरकार पूरी तरह से अक्षम है और सभी मोर्चों पर विफल रही है, खास तौर पर कानून और व्यवस्था के मोर्चे पर।

राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।’’ भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में बहुमत से कम सीटें आने पर उसने जननायक जनता पार्टी के समर्थन से सरकार बनायी।

उन्होंने दावा किया, ‘‘जब से (2014) भाजपा सत्ता में आयी है राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में भारी वृद्धि हुई है।’’ उन्होंने कहा कि 2015 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के खिलाफ अपराध के 9,511 मामले दर्ज हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘2016 में यह बढ़कर 9,839 हो गया और 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 11,370 हो गया।’’ शैलजा ने कहा ‘‘यदि हम बलात्कार के मामलों की बात करें तो एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में 1,099 ऐसे मामले सामने आए। वर्ष 2018 और 2019 के लिए एनसीआरबी द्वारा कोई डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। लेकिन इस साल कई अन्य स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों ने हमारी चिंताओं को बढ़ा दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष के पहले दस महीनों के दौरान 1,396 बलात्कार के मामले सामने आये हैं जिसमें से 150 मामले गैंगरेप के हैं।’’ 

Web Title: Crimes against women are increasing in Haryana: Sailja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे