कर्ज चुकाने के लिए 72 वर्षीय महिला कर रही है टाइपिंग, वीरेंद्र सहवाग हुए स्पीड के कायल

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 15, 2018 07:55 AM2018-06-15T07:55:18+5:302018-06-15T08:01:46+5:30

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी जीविका चलाने के लिए सीहोर कलेक्टर ऑफिस के बाहर टाइपराइटर का काम कर रही है। सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये बात सोलह आना सच है।

cricketer virendra sehwag sehore typewriter superwoman laxmi bai collector | कर्ज चुकाने के लिए 72 वर्षीय महिला कर रही है टाइपिंग, वीरेंद्र सहवाग हुए स्पीड के कायल

कर्ज चुकाने के लिए 72 वर्षीय महिला कर रही है टाइपिंग, वीरेंद्र सहवाग हुए स्पीड के कायल

भोपाल/सीहोर, 15 जून। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी जीविका चलाने के लिए सीहोर कलेक्टर ऑफिस के बाहर टाइपराइटर का काम कर रही है। सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये बात सोलह आना सच है। इस बुजुर्ग महिला का नाम लक्ष्मी बाई है। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस बुजुर्ग महिला का वीडियो ट्वीट कर इन्हें 'सुपरवुमन' बताया है।

इस मामले में 'सुपरवुमन' लक्ष्मी बाई का कहना है कि, कुछ दिनों पहले उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया। मुझे अपना कर्ज चुकाना है। मैं भली-चंगी हूं भीख नहीं मांग सकती। मुझे टाइपराइटर के काम के लिए जिला कलेक्टर राघवेंद्र और एसडीएम भावना विलांबे ने मदद की। मैं कई दिनों से यह काम कर रही हूं। 



इसके बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मेरा वीडियो शेयर किया। मुझे अपना कर्ज चुकाने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है, मैं रहने के लिए अपना स्थाई घर चाहती हूं। खास बात यह है कि लोग जहां 62 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं वहीं 72 साल की लक्ष्मी बाई 90 से 100 शब्द प्रति मिनट टाइप कर लेती हैं। अपने काम के प्रति उनके जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आवेदक केवल आवेदन का विषय, नाम-पता बताता है और अम्मा मिनटों में आवेदन टाइप कर देती हैं।


एक ओर जहां क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अम्मा की फिटनेस के कायल हैं तो वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी बाई के मुताबिक जीवनयापन की मजबूरी ही उनकी फिटनेस का राज है लेकिन सहवाग ने यूट्यूब पर उनका तेज गति से टाइपिंग का वीडियो देखा तो ट्वीट कर उन्हें सुपरवुमन बताया और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत भी दी।

Web Title: cricketer virendra sehwag sehore typewriter superwoman laxmi bai collector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे