क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय ने रखा सियासत में कदम, ग्रहण की जदयू की सदस्यता, बेटे के नाम पर पारी खेलेंगे
By एस पी सिन्हा | Updated: October 27, 2024 19:19 IST2024-10-27T17:29:12+5:302024-10-27T19:19:41+5:30
जदयू के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रणव पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय ने रखा सियासत में कदम, ग्रहण की जदयू की सदस्यता, बेटे के नाम पर पारी खेलेंगे
पटना: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास जताते हुए जदयू का दामन थाम लिया। इसके लिए जदयू के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रणव पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर प्रणव पांडेय के साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को गति दी है और बिहार के लोगों का विकास हुआ है तो वह नीतीश कुमार के कारण हुआ है। उनके काम से काफी प्रभावित थे और यही वजह है कि जदयू में शामिल हुए हैं और अब जनता की सेवा करेंगे। वहीं, संजय झा ने कहा कि ईशान किशन के पिता शुरुआती दौर से जदयू के साथ जुड़े थे। लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण कुछ समय के लिए पार्टी से दूर हो गए थे।
ईशान किशन का परिवार शुरुआती दौर से समता पार्टी का सदस्य था। कल एनडीए की बड़ी बैठक होगी, जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जदयू में सदस्यता ग्रहण का सिलसिला शुरू हो चुका है। बिहार में होने वाले उपचुनाव में हम सभी सीट जीत रहे हैं और बड़े अंतर से हम लोग जीत हासिल करेंगे। हम विकास पर वोट मांग रहे हैं और जनता को काम दिख रहा है।