बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के पास फ्लाईओवर में दरार; यातायात मोड़ा गया

By भाषा | Updated: August 23, 2021 17:48 IST2021-08-23T17:48:51+5:302021-08-23T17:48:51+5:30

Cracks in flyover near Banihal-Qazigund tunnel; traffic diverted | बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के पास फ्लाईओवर में दरार; यातायात मोड़ा गया

बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के पास फ्लाईओवर में दरार; यातायात मोड़ा गया

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में चालू की गयी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के पास फ्लाईओवर से जुड़ी एक सड़क पर सोमवार को छोटी सी दरार दिखने के बाद यातायात को मोड़ दिया गया ताकि मरम्मत कार्य किए जा सकें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘डबल ट्यूब फोर लेन’ सुरंग में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों ने सोमवार तड़के बनिहाल में टोल प्लाजा और सुरंग के बीच के हिस्से में दरार देखी। इसके बाद कश्मीर से जम्मू की ओर आने वाले यातायात को तुरंत मोड (डायवर्ट) दिया गया। नवयुग कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "फ्लाईओवर के एक छोटे से हिस्से में छोटी सी दरार आ गयी है, जिसे ठीक किया जा रहा है ताकि यातायात जल्द से जल्द बहाल हो सके।" उन्होंने कहा कि यह एक मामूली समस्या है और फ्लाईओवर के सभी खंभे सुरक्षित हैं।करीब 2,100 करोड़ रुपये की लागत से बनी 8.5 किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को इसी महीने यातायात के लिए खोला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cracks in flyover near Banihal-Qazigund tunnel; traffic diverted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे