दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में आज रात से 30 नवंबर तक पटाखा बैन, प्रदूषण की वजह से लिया गया फैसला

By अनुराग आनंद | Published: November 9, 2020 11:42 AM2020-11-09T11:42:48+5:302020-11-09T11:47:36+5:30

अब दिल्ली से सटे 4 राज्यों के करीब दो दर्जन जिलों के लोग दिवाली के दौरान पटाखा नहीं छोड़ पाएंगे। एनजीटी ने करीब दो दर्जन जिलों में पटाखों पर बैन लगाया है।

Crackers banned in Delhi and surrounding area from tonight to 30 November, decision taken due to pollution | दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में आज रात से 30 नवंबर तक पटाखा बैन, प्रदूषण की वजह से लिया गया फैसला

दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार पहले ही ग्रीन पटाखों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैन की घोषणा करने के एक दिन बाद कहा कि लोग 2 घंटे के लिए पटाखा छोड़ सकते हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आज रात से 30 नवंबर तक पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। दरअसल, दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण की समस्या से भी राजधानी दिल्ली परेशान है। यही वजह है कि दिवाली से पहले प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है।  

एनडीटीवी की मानें तो एनजीटी की ओर से चार राज्यों के करीब दो दर्जन जिलों में पटाखों को छोड़ने पर रोक लगाने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पटाखों पर बैन लगाने के लिए बैठक किया गया था। 

इस बैठक के बाद दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने का प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी किया गया था। लेकिन, अब दिल्ली से सटे 4 राज्यों के करीब दो दर्जन जिलों के लोग दिवाली के दौरान पटाखा नहीं छोड़ पाएंगे।

बता दें दिल्ली सरकार पहले ही ग्रीन पटाखों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है, लेकिन कई राज्यों ने अभी भी पटाखों के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई है, मसलन उत्तर प्रदेश ने अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है, जबकि उसके दो शहर गाजियाबाद और नोएडा दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है।

जिन राज्यों ने दिवाली पर पटाखों को चलाने पर बैन लगाया है उनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक और हरियाणा शामिल है। हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैन की घोषणा करने के एक दिन बाद फिर कहा है कि लोग 2 घंटे के लिए लोग पटाखे छोड़ सकते हैं। 

दरअसल, इस समय दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण व प्रदूषण का दोहरा मार झेल रहा है। प्रदूषण के चलते दिल्ली में लगातार पांचवें दिन और भी बुरा हाल है। आज सवेरे आनंद विहार, मुंडका, ओखला (फेज-2) और वजीरपुर में एक्यूआई क्रमशः 484, 470, 465 और 468 रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण के लिहाज से सभी इलाके गंभीर स्थिति में हैं।

दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी कोई राहत नहीं है। कल हवा की गति शांत पड़ने से दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों के ऊपर स्मॉग की चादर छाई रही।

वहीं, दूसरी ओर बढ़ती सर्दी और त्योहारी सीजन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के मामलों में दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,745 नए कोरोना मामले सामने आए और एक दिन में यह सबसे ज्यादा दर्ज पॉजिटिव केस की संख्या है।

Web Title: Crackers banned in Delhi and surrounding area from tonight to 30 November, decision taken due to pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे