भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
By विनीत कुमार | Updated: February 23, 2023 11:45 IST2023-02-23T09:21:05+5:302023-02-23T11:45:27+5:30
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में सीआर केसवन ने पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। इस कदम के लिए उन्होंने कई वजहें भी गिनाईं हैं और बताया कि क्यों ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुए।

सी राजगोपालाचारी के पौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा (फोटो- ट्विटर)
नई दिल्ली: कांग्रेस को एक और झटका लगा है। भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल रहे सी राजगोपालाचारी के पौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए लिखे अपने इस्तीफे का पत्र ट्वीट भी किया है।
केसवन ने अपने पत्र में लिखा, 'मुझे इसे कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मुझे पिछले कुछ समय से उन मूल्यों के कोई निशान नजर नहीं आ रहे हैं जिसने मुझे दो दशकों से अधिक समय तक पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।' केसवन ने आगे लिखा कि यही कारण है कि उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर मिले एक संगठनात्मक जिम्मेदारी को अस्वीकार कर दिया और भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने से भी परहेज किया।
Attached herewith is my Letter of Resignation from the Indian National Congress. Jai Hind!@TamilTheHindu@dinamalarweb@dinathanthi@DinakaranNews@maalaimalar@PTTVOnlineNews@ThanthiTV@sunnewstamil@news7tamil@polimernews@News18TamilNadu@Kalaignarnews@JagranNews@lokmatpic.twitter.com/0QVlQ5ymIY
— C.R.Kesavan (@crkesavan) February 23, 2023
केसवन ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है, इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के तौर पर भी अपना इस्तीफा उपयुक्त प्राधिकारी को सौंप दिया है।
केसवन ने लिखा कि 'मेरे इस्तीफे के बाद दूसरी पार्टी से जुड़ने की अटकलें लगाई जाएंगी लेकिन मैं यह अभी ईमानदारी से साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने किसी से बात नहीं की है और नहीं जानता कि आगे क्या करने जा रहा हूं।'