CPM ने रामलीला मैदान में PM मोदी के दिए भाषण को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा-CAA-NRC पर दिए गलत फैक्ट

By भाषा | Published: December 23, 2019 05:57 PM2019-12-23T17:57:10+5:302019-12-23T17:59:51+5:30

माकपा ने दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में चल रहे देशव्यापी आंदोलनों की तीव्रता से ‘व्यथित’ होकर प्रधानमंत्री ने यह कहा कि सीएए और एनआरसी का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है और ना ही एनआरसी पर अभी कोई फैसला हुआ है।

CPIM accuses over CAA-NRC, says- Modi's speech at Ramlila Maidan is a pack of lies | CPM ने रामलीला मैदान में PM मोदी के दिए भाषण को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा-CAA-NRC पर दिए गलत फैक्ट

भाजपा ने 2019 के आम चुनाव में अपने चुनावी घोषणापत्र में एनआरसी को पूरे देश में लागू करने का वादा किया था।

HighlightsPM मोदी के भाषण की माकपा ने आलोचना करते हुये इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया हैअमित शाह ने संसद के शाीतकालीन सत्र में कहा था कि सीएए के बाद एनआरसी पूरे देश में लागू किया जायेगा।

दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में रविवार को एक जनसभा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की माकपा ने आलोचना करते हुये इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया है। माकपा द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि मोदी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) सहित अन्य मुद्दों पर गलत तथ्यों का जिक्र किया है।

माकपा ने दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में चल रहे देशव्यापी आंदोलनों की तीव्रता से ‘व्यथित’ होकर प्रधानमंत्री ने यह कहा कि सीएए और एनआरसी का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है और ना ही एनआरसी पर अभी कोई फैसला हुआ है।

पार्टी ने कहा कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शाीतकालीन सत्र में कहा था कि सीएए के बाद एनआरसी पूरे देश में लागू किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मोदी ने रैली को संबोधित करते हुये कहा था कि देशव्यापी स्तर पर एनआरसी लागू करने के बारे में अभी सरकार में किसी भी स्तर पर चर्चा तक नहीं हुयी है।

इसके मद्देनजर मोदी ने मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त करते हुये कहा कि नये कानून (सीएए) से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। माकपा ने कहा, ‘‘सीएए और एनसीआर के खिलाफ देश भर में जनता के तीखे विरोध और लगभग दस राज्यों में एनआरसी लागू नहीं करने की उक्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों की घोषणा से परेशान होकर प्रधानमंत्री मोदी ने रैली एकसाथ कई झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है।’’

पार्टी ने कहा कि भाजपा ने 2019 के आम चुनाव में अपने चुनावी घोषणापत्र में एनआरसी को पूरे देश में लागू करने का वादा किया था। भाकपा के महासचिव डी राजा ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एनआरसी सरकार के एजेंडे में नहीं है, वहीं गृह मंत्री और भाजपा के अन्य नेता संसद और संसद के बाहर एनआरसी को लागू करने की बात कर रहे हैं। राजा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी का कहना सही है तो क्या यह मान लिया जाये कि सरकार एनआरसी पर आगे कोई काम नहीं करेगी। 

Web Title: CPIM accuses over CAA-NRC, says- Modi's speech at Ramlila Maidan is a pack of lies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे