भाकपा सांसद ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: November 3, 2020 20:59 IST2020-11-03T20:59:09+5:302020-11-03T20:59:09+5:30

CPI MP writes letter to Election Commission for violation of code of conduct | भाकपा सांसद ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा

भाकपा सांसद ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, तीन नवंबर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वम ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया है।

खबरों का संदर्भ देते हुए विश्वम ने दावा किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक पीआर ई-मेल के जरिए भेजे न्यूजलेटर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों के लिए चंदा का निवेदन किया।

विश्वम ने आरोप लगाया कि 21 अक्टूबर को पीएमओ के एक न्यूजलेटर में एक विज्ञापन था जिसमें ‘‘देश को आगे रखने वालों का समर्थन’’ करने की बात कही गयी। चंदा के जरिए ‘‘भाजपा का समर्थन’’ करने को कहा गया। इसमें एक लिंक पर क्लिक करने पर एक और पेज खुल गया जिसमें भाजपा के लिए पांच रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक चंदा देने का निवेदन किया गया।

वाम दल के सांसद ने कहा, ‘‘सत्ता और पद का दुरुपयोग हर स्थिति में निंदनीय है, खासकर 25 सितंबर को बिहार चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के कारण यह गंभीर मामला है। ‘सत्ताधारी दल’ पर आदर्श आचार संहिता का सातवां अध्याय साफ तौर पर कहता है कि सरकारी तंत्र और पद का इस्तेमाल सत्ताधारी दल के हित में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।’’

विश्वम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिए भाजपा के लिए चंदा का निवेदन प्रारंभिक नजर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मुक्त और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करवाना निर्वाचन आयोग का मुख्य लक्ष्य होता है।’ ’

उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है कि वह मामले की जांच करे और चुनावी संहिता का किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर आवश्यक कदम उठाए ।

विश्वम ने कहा, ‘‘आशा है कि मामले में तेजी से और निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी।

Web Title: CPI MP writes letter to Election Commission for violation of code of conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे