बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, केसों की संख्या 10 हजार पार

By निखिल वर्मा | Published: July 1, 2020 02:01 PM2020-07-01T14:01:12+5:302020-07-01T14:01:12+5:30

बिहार में कोविड-19 महामारी से अबतक 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

COVID19 in Bihar total number of cases to 10076 88 more people tested positive | बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, केसों की संख्या 10 हजार पार

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में देश में बिहार 13वें नंबर पर है.

Highlightsबिहार में अबतक 2,20,890 नमूनों की जांच की गई है राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 7,687 मरीज ठीक हुए हैं।बिहार में कोरोना वायरस के करीब 2300 केस एक्टिव हैं.

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,076 हो गई है। राज्य में अब तक 68 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा है।

वहीं भारत में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,400 हो गई। वहीं, संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,85,493 पर पहुंच गई।

भारत में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 18000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। एक जून से अभी तक 3,94, 958 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 2,20,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है।

जानें जिलावार कोरोना मरीजों का आंकड़ा

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में मामलों में से पटना के 735, भागलपुर के 497, मधुबनी के 456, बेगूसराय के 452, सिवान के 419, मुंगेर के 364, समस्तीपुर के 362, रोहतास के 342, कटिहार के 340, मुजफ्फरपुर के 313, दरभंगा एवं नवादा के 306-306, खगड़िया के 304, पूर्णिया के 297, गोपालगंज के 256, जहानाबाद के 252, सुपौल के 250, नालंदा के 235, बांका के 233, औरंगाबाद के 230, भोजपुर के 229, बक्सर के 227, पूर्वी चंपारण के 217, सारण के 212, गया के 210, मधेपुरा के 203, पश्चिम चंपारण के 199, वैशाली के 188, कैमूर के 181, सहरसा के 176, किशनगंज के 168, शेखपुरा के 153, सीतामढ़ी के 142, लखीसराय एवं अररिया के 127-127, अरवल के 110, शिवहर के 91 तथा जमुई जिले के 79 मामले शामिल हैं। 

Web Title: COVID19 in Bihar total number of cases to 10076 88 more people tested positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे