दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति को लेकर अमित शाह ने आज तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 2, 2020 12:00 PM2020-07-02T12:00:22+5:302020-07-02T12:00:22+5:30

देश में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी। 

COVID19: Amit Shah to chair a meeting today with Yogi Adityanath, Manohar Lal Khattar and Arvind Kejriwal | दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति को लेकर अमित शाह ने आज तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक

अमित शाह ने आज तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। (फाइल फोटो)

Highlights केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (02 जुलाई) को एक बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम मनोहर लाल खट्टर और सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (02 जुलाई) को एक बैठक बुलाई है। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

बता दें, देश में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। 

देश में 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

दिल्ली में 90 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है। लेकिन उन्होंने लोगों को आगाह भी किया कि सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में किसी भी चूक से मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है। शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: COVID19: Amit Shah to chair a meeting today with Yogi Adityanath, Manohar Lal Khattar and Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे