कोविड-19ः 2.70 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 1.92 % लोग ICU, 0.29 प्रतिशत वेंटिलेंटर पर हैं

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 25, 2020 17:11 IST2020-08-25T17:04:46+5:302020-08-25T17:11:19+5:30

कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या देश में उपचाराधीन मरीजों की 3.4 गुना है। भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 26,685 हुई। आज देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं।

COVID19 active cases in India, only 2.7% patients are on oxygen support, 1.92% patients are in ICU and 0.29% patients are on ventilator support | कोविड-19ः 2.70 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 1.92 % लोग ICU, 0.29 प्रतिशत वेंटिलेंटर पर हैं

पहली बार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 24 घंटों के अंदर 6,423 की कमी आयी है।  (photo-ani)

Highlightsसक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं। रिकवरी दर अब 75% से अधिक है।पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है।राजेश भूषण ने कहा कि अभी तक कोरोना की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं जिसमें से 69% पुरुष और 31% महलाएं हैं। जहां तक ​​स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) का संबंध है, भारत और रूस बात कर रहे हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली जांच में कई गुना वृद्धि हुयी है, वहीं संक्रमण दर में खासी कमी आयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित मौजूदा मरीजों में 2.70 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं जबकि 1.92 प्रतिशत लोग आईसीयू में व 0.29 प्रतिशत लोग वेंटिलेंटर पर हैं। पहली बार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 24 घंटों के अंदर 6,423 की कमी आयी है। 

कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या देश में उपचाराधीन मरीजों की 3.4 गुना है। भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 26,685 हुई। आज देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं। रिकवरी दर अब 75% से अधिक है।पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है।

राजेश भूषण ने कहा कि अभी तक कोरोना की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं जिसमें से 69% पुरुष और 31% महिलाएं हैं। 36% 45-60 आयु के और 51% 60 और उससे ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग हैं। जहां तक ​​स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) का संबंध है, भारत और रूस बात कर रहे हैं। कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई है।

ICMR के महानिदेशक और प्रोफेसर डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि 30 जनवरी 10 टेस्ट प्रति दिन, 15 मार्च 1000 टेस्ट प्रति दिन, 15 मई 95000 टेस्ट और 21 अगस्त को हम 10 लाख टेस्ट प्रति दिन के लैंडमार्क पर पहुंच गए हैं। मैं ये नहीं कहूंगा कि युवा या बुजुर्ग लोग बल्कि गैर-जिम्मेदार, कम सतर्क लोग जो मास्क नहीं पहन रहे हैं भारत में महामारी को चला रहे हैं।

भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 26,685 हो गई है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 26,685 हो गई है और देश में अब तक लगभग 3.7 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 8.60 प्रतिशत रह गई है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ‘‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’’ यानी जांच, रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और संक्रमित लोगों के उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसने कहा कि संक्रमण के प्रसार को सीमित करने में पहले कदम के रूप में समय पर रोगियों की पहचान, रोगियों को समय पर पृथक-वास में भेजने, प्रभावी उपचार और जांच संख्या में वृद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों की संख्या अब 24.04 लाख हो गई है और महामारी से उबरने की दर 75.92 प्रतिशत हो गई है।

इसके साथ ही मृत्युदर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई है। इसने कहा कि रोजाना जांच संख्या में तेज वृद्धि के भारत के संकल्प के चलते अब तक 3,68,27,520 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सोमवार को 9,25,383 नमूनों की जांच के साथ ही प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की संख्या तेजी से बढ़कर 26,685 हो गई है।’’

इसने कहा कि पुणे में एक प्रयोगशाला से शुरुआत के साथ देश में अब कोविड-19 की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,524 तक पहुंच गई है। इनमें से 986 प्रयोगशाला सरकारी और 538 निजी प्रयोगशाला हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 7,04,348 उपचाराधीन मामले हैं जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत हैं।

सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 60,975 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है तथा इस अवधि में 848 रोगियों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 58,390 हो गई है।

Web Title: COVID19 active cases in India, only 2.7% patients are on oxygen support, 1.92% patients are in ICU and 0.29% patients are on ventilator support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे