कोरोना: तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए शुरू होगा टीकाकरण, पीएम मोदी का ऐलान

By विनीत कुमार | Updated: December 25, 2021 22:24 IST2021-12-25T22:02:13+5:302021-12-25T22:24:11+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। बूस्टर डोज को लेकर भी पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की।

Covid Vaccination for children age of 15-18 years will begin from January 3 says Narendra Modi | कोरोना: तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए शुरू होगा टीकाकरण, पीएम मोदी का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश के नाम संबोधन में किए बड़े ऐलानपीएम मोदी ने कहा कि तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की तीसरी या बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाई जाएगी।

नई दिल्ली: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि देश में अब 15 से 18 साल की उम्र की बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा। पीएम मोदी ने कहा कि तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को टीका देना का काम शुरू होगा।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की तीसरी या प्रिकॉशनरी डोज (बूस्टर डोज) दी जाएगी। इसके अलावा 60 साल की उम्र से अधिक के लोग अपने डॉक्टरों की परामर्श पर वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज ले सकते हैं।


'नए साल का स्वागत करें पर सावधानी के साथ'

देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब लोग नए साल का स्वागत आशा और उत्सव के साथ करने की तैयारी में हैं तो सावधान रहने की भी जरूरत है। पीएम ने कहा कि फिलहाल अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने हालांकि कहा कि लोगों से घबराने की नहीं बल्कि सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम ने अपील की लोग मास्क का प्रयोग करें और नियमित रूप से हाथ धोएं।

पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। उन्होंने अस्पताल के बिस्तरों की संख्या, उपलब्ध ऑक्सीजन बेड और टीकाकरण की भी जानकारी दी। पीएम ने कहा, 'आज देश में 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन वाले बेड, 1.4 लाख आईसीयू बेड और बच्चों के लिए भी 90,000 विशेष बेड तैयार हैं। आज हमारे पास 3,000 से अधिक काम कर रहे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं और सभी राज्यों को 4 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं।'

Web Title: Covid Vaccination for children age of 15-18 years will begin from January 3 says Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे