कोविड ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सार्वजनिक-निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी को मजबूत किया: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:24 IST2021-06-28T21:24:07+5:302021-06-28T21:24:07+5:30

COVID strengthened public-private partnership in healthcare: Jitendra Singh | कोविड ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सार्वजनिक-निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी को मजबूत किया: जितेंद्र सिंह

कोविड ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सार्वजनिक-निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी को मजबूत किया: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 28 जून केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि कोविड ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी के मॉडल को मजबूत किया है और इससे दोनों को फायदा हुआ है।

यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित दूसरे जन स्वास्थ्य सम्मेलन 2021 में उन्होंने कहा कि उद्योग जगत और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच यह साझेदारी, स्वास्थ्य और ‘डायग्नोस्टिक डिलीवरी’, टीके के विकास, अनुसंधान एवं विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सुविधा और डिजिटल माध्यम से दवाओं की डिलीवरी जैसे विभिन्न मॉडल पर काम करने में सक्षम है।

कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि यह साझेदारी बड़ा बदलाव ला सकती है और भारत में सचमुच स्वास्थ्य क्षेत्र को बदल सकती है। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि टीके की 32 करोड़ खुराक देकर भारत ने विश्व में सबसे तेज गति से टीका देने का कीर्तिमान बनाया है।

मंत्री ने कहा कि यह अभियान विशेष इसलिए है क्योंकि देश की विविधता और 135 करोड़ की जनसंख्या के बावजूद सुगम तरीके से टीकाकरण अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन सुविधा को देश में अधिक महत्व नहीं दिया जाता था लेकिन अब समय आ गया है कि इसे बड़े स्तर पर शुरू किया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COVID strengthened public-private partnership in healthcare: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे