BJP मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 'पीएम केयर्स फंड' में दान की सैलरी, 'सांसद विकास निधि कोष' से भी दिए 1 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: March 29, 2020 08:28 PM2020-03-29T20:28:04+5:302020-03-29T20:28:04+5:30

मेघवाल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ प्रयासों को और मजबूत करने तथा जनता को सुविधा देने के लिए अपने सांसद विकास निधि से उन्होने एक करोड़ की राशि दी है।

COVID-19: Union minister Arjun Ram Meghwal donate 1 month salary | BJP मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 'पीएम केयर्स फंड' में दान की सैलरी, 'सांसद विकास निधि कोष' से भी दिए 1 करोड़ रुपये

BJP मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 'पीएम केयर्स फंड' में दान की सैलरी, 'सांसद विकास निधि कोष' से भी दिए 1 करोड़ रुपये

केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उधम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में एक महीने का वेतन (एक लाख रुपये) और अपने सांसद विकास निधि से उन्होने 1 करोड़ की राशि दी है।

मेघवाल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ प्रयासों को और मजबूत करने तथा जनता को सुविधा देने के लिए अपने सांसद विकास निधि से उन्होने एक करोड़ की राशि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ की शुरुआत की है। इसमें लोग कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद और योगदान दे सकते है।

मेघवाल ने अपील की,‘‘कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरा देश एक साथ है और यह वक्त एक दूसरे की मदद का है। इस समय मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि संकट के इस समय में पीएम केयर्स फंड में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जिससे भारत सरकार और भी मजबूती और तीव्रता से यह जंग लड़ सके।’’

Web Title: COVID-19: Union minister Arjun Ram Meghwal donate 1 month salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे