Coronavirus Outbreaks: ‘PM केयर्स फंड’ में रेलवे करेगा 151 करोड़ रुपये दान, खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल देंगे एक महीने की सैलरी
By भाषा | Updated: March 29, 2020 15:09 IST2020-03-29T15:09:20+5:302020-03-29T15:09:20+5:30
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की है।

Coronavirus Outbreaks: ‘PM केयर्स फंड’ में रेलवे करेगा 151 करोड़ रुपये दान, खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल देंगे एक महीने की सैलरी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में मदद के लिए रेल मंत्रालय ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’’ (पीएम केयर्स फंड) को 151 करोड़ रुपये दान करेगा।
रेलमंत्री गोयल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद मैं, सुरेश अंगदी एक महीने का वेतन दान करेंगे, 13 लाख रेलवे, पीएसयू कर्मचारी एक दिन का वेतन दान करेंगे, जो पीएम-केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये के बराबर होगा।"
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इसके सदस्यों में रक्षामंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री शामिल हैं।
इन दिग्गज नेताओं ने भी मदद को बढ़ाए हाथ:
खेल मंत्री किरण रिजीजू ने भी अपनी 1 महीने की सैलरी दान की है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी एक महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दी है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महामारी से निपटने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं। उनके अलावा राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए जिला कलेक्टर को अपनी सांसद निधि से 2.66 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है।