Coronavirus: राष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 125 परिवारों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया

By विनीत कुमार | Updated: April 21, 2020 09:51 IST2020-04-21T07:22:12+5:302020-04-21T09:51:16+5:30

देश भर में जारी कोरोना संक्रमण ने अब राष्ट्रपति भवन में दस्तक दे दी है। यहां कोरोना पॉजिटिव एक केस सामने आया है। इसके बाद कई परिवारों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

COVID 19 positive case found in Rashtrapati Bhavan, 125 families advised to remain in self-isolation | Coronavirus: राष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 125 परिवारों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना का मामला, एक महिला के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है

कोरोना वायरस संक्रमण अब भारत के राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति भवन में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिला है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर एहतियात के तौर पर 125 परिवारों को सेल्फ-आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। 

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना मरीज एक महिला है। महिला का पति राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री स्तर के आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। फिलहाल इस मामले में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।


इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लगाए गए लॉकडाउन का पालन संवेदनशील और पेशेवराना तरीके से सुनिश्चित करवाने के लिये पुलिस बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों और व्यापारियों का आभार जताया।

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर देश के नागरिकों, गैर-सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक और परमार्थ संगठनों, रेड क्रॉस तथा अन्य कई लोगों एवं संगठनों का आभार व्यक्त किया जो विभिन्न तरीकों से देश की सेवा कर रहे हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना के अब तक 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14255 है। वहीं, 2841 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 559 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: COVID 19 positive case found in Rashtrapati Bhavan, 125 families advised to remain in self-isolation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे