Covid-19 Omicron Kerala: केरल में कोविड ने किया बेहाल, 5797 नए मामले और 19 की मौत, ओमीक्रोन केस बढ़कर 345

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 07:22 PM2022-01-10T19:22:36+5:302022-01-10T19:24:03+5:30

Covid-19 Omicron Kerala: केरल में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने निर्देश दिया कि विवाह समारोहों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं।

Covid-19 Omicron Kerala 5797 new cases 2796 recoveries 19 deaths Active cases 37736 omicron 345 | Covid-19 Omicron Kerala: केरल में कोविड ने किया बेहाल, 5797 नए मामले और 19 की मौत, ओमीक्रोन केस बढ़कर 345

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करते हुए कदंबश्री चुनाव और ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा सकता है।

Highlightsमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। सांस्कृतिक समारोहों में अधिकतम 75 और खुले स्थानों में ऐसे समारोहों में अधिकतम 150 लोग शामिल हो सकते हैं।सामुदायिक कार्यक्रम केवल आपात स्थितियों को छोड़कर ऑनलाइन होने चाहिए।

Covid-19 Omicron Kerala: केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,797 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,82,214 हो गए। राज्य में रविवार को संक्रमण के 6,238 मामले सामने आए थे।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक घंटे में केरल में महामारी से 166 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 19 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिन में हुई और 147 मौतों को, केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर, कोविड से हुई मौत घोषित किया गया। राज्य में अभी 37,736 मरीज उपचाराधीन हैं।

केरल में सोमवार को ओमीक्रोन के 17 नये रोगियों का पता चलने के साथ ही कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के मामले बढ़कर 345 हो गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को एर्नाकुलम जिले से आठ, पलक्कड़ से दो तथा तिरुवनंतपुरम, पथनमिट्टा, अलप्पुझा, त्रिचूर, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड से ओमीक्रोन के एक -एक नये मामले सामने आये।

उनमें से 13 कम जोखिम वाले देशों बल्कि चार अधिक जोखिम वाले देशों से आये थे। नौ मरीज संयुक्त अरब अमीरात से आये थे जबकि बाकी कतर, पोलैंड, ब्रिटैन और अमेरिका से आये थे। ‘इसी के साथ, राज्य में 345 लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। उनमें 231 लोग कम जोखिम वाले देशों और 78 अधिक जोखिम वाले देशों से आये थे। दूसरों के संपर्क में आकर 34 लोग संक्रमित हुए।’ 

Web Title: Covid-19 Omicron Kerala 5797 new cases 2796 recoveries 19 deaths Active cases 37736 omicron 345

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे