COVID 19: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई 10,000 के पार
By भाषा | Updated: May 16, 2020 23:06 IST2020-05-16T23:06:39+5:302020-05-16T23:06:39+5:30
राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
गुजरात में कोविड-19 के 1057 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई। नए मामलों में 709 ‘सुपर स्प्रेडर’ शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है।
उन्होंने नए मामलों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को 348 नए मामले सामने आने के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 709 ‘सुपर स्प्रेडरों’ का आंकड़ा भी जोड़ा है।
सुपर स्प्रेडर उन संक्रमित लोगों को कहा जा रहा है जो अधिकाधिक लोगों में संक्रमण की वजह बनते हैं। उन्होंने बताया कि 273 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
राज्य में अभी तक 4,308 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।