कोविड 19:लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों के अलावा अन्य जरूरतमंदों की मदद कर रहा NHAI

By भाषा | Updated: May 27, 2020 04:45 IST2020-05-27T04:45:15+5:302020-05-27T04:45:15+5:30

एनएचएआई ने कहा कि उसने 17 अप्रैल 2020 तक प्रवासी कामगारों सहित 10,017 लोगों को खाना, पानी और दूसरी सहायता उपलब्ध कराई।

Covid 19: NHAI helping the needy other than migrant workers during lockdown | कोविड 19:लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों के अलावा अन्य जरूरतमंदों की मदद कर रहा NHAI

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsयह सहायता एनएचएआई की बेंगलूरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता आदि जगहों पर की गई है।एनएचएआई देश में सड़कों और राजमार्गों का व्यापक ढांचा तैयार कर पृष्टभूमि में रहते हुये देश की सेवा में लगा रहेगा।

नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान देशभर में प्रवासी मजदूरों सहित दस हजार लोगों को खाना, पानी और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई। प्राधिकरण के पास उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 अप्रैल तक एनएचएआई ने प्रवासी मजदूरों सहित 10,000 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट, पीने का पानी, फल, चावल और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई।

इसके साथ ही जरूरी सामान, चिकित्सा सेवाओं का सड़कों के जरिये आवागमन सनुश्चित किया गया। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के साथ ही देश में जैसे ही लॉकडाउन शुरू हुआ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने एनएचएआई को संकट में फंसे लोगों को खाना, पानी और जरूरी सहायता उपलबध कराने के निर्देश दिये थे। एनएचएआई ने कहा कि उसने 17 अप्रैल 2020 तक प्रवासी कामगारों सहित 10,017 लोगों को खाना, पानी और दूसरी सहायता उपलब्ध कराई।

यह सहायता एनएचएआई की बेंगलूरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, भुवनेश्वर, मदुरई, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और विजयवाड़ा कार्यालयों ने उपलब्ध कराई। प्राधिकरण ने कहा है कि खाने के पैकेट के अलावा पीने का पानी, फल, चावल, गेहूं और अन्य राशन, मास्क और सेनेटाइजर भी लोगों के बीच वितरित किये गये।

इनमें ट्रक ड्राइवर से लेकर सड़कों पर चलने वाले प्रवासी भी शामिल थे। एनएचएआई ने कहा है कि जहां देश एक तरफ कोविड- 19 के बाद आर्थिक मोर्चे पर अपनी लड़ाई लड़ रहा है, वहीं एनएचएआई देश में सड़कों और राजमार्गों का व्यापक ढांचा तैयार कर पृष्टभूमि में रहते हुये देश की सेवा में लगा रहेगा। एनएचएआई ने अब तक देश में 38,000 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किया है।  

Web Title: Covid 19: NHAI helping the needy other than migrant workers during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे