हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवेश के लिए दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:48 IST2020-08-18T05:48:59+5:302020-08-18T05:48:59+5:30

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने यहां कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सत्र के दौरान सदन में बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार सदन की कार्यवाही देखने के लिये किसी भी आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी। 

Covid-19 Negative Certificate Will be Required to Enter Haryana Assembly for Monsoon Session says Speaker | हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवेश के लिए दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

फाइल फोटो

Highlightsहरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।‘चीन में निर्मित’ सेनिटाइजर या मास्क का परिसर में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी और ‘चीन में निर्मित’ सेनिटाइजर या मास्क का परिसर में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। राज्य विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने यहां कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सत्र के दौरान सदन में बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार सदन की कार्यवाही देखने के लिये किसी भी आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। इनमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, सुरक्षा कर्मी और मीडिया कर्मी भी शामिल हैं। कोविड-19 की जांच रिपोर्ट सत्र शुरू होने की तारीख से तीन दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियमों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन में निर्मित (मेड इन चाइना) कोई भी वस्तु, चाहे वे सेनिटाइजर, दस्ताने या मास्क, सेनिटाइजर मशीन, जूते का कवर क्यों न हो, उनका परिसर में इस्तेमाल नहीं किया जाए। 

Web Title: Covid-19 Negative Certificate Will be Required to Enter Haryana Assembly for Monsoon Session says Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे