Covid-19 Lockdown: तेलंगाना पुलिस को लोगों ने 3 दिन में किए 6.41 लाख फोन कॉल, डीजीपी ने उठाया ये कदम

By भाषा | Updated: April 2, 2020 14:00 IST2020-04-02T14:00:20+5:302020-04-02T14:00:20+5:30

मुख्यमत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में कहा था कि लोग स्वास्थ्य आपात स्थिति में सहायता के लिए कर डायल 100 नंबर का सहारा ले सकते हैं।

COVID-19 lockdown: Telangana police receives over 6.41 lakh calls | Covid-19 Lockdown: तेलंगाना पुलिस को लोगों ने 3 दिन में किए 6.41 लाख फोन कॉल, डीजीपी ने उठाया ये कदम

डीजीपी ने ट्वीट करके कहा कि डायल 100 कर्मियों के तनाव के स्तर की कल्पना करें। (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना पुलिस को पिछले तीन दिनों में 100 नंबर पर 6.41 लाख कॉल आए हैं।डीजीपी ने कहा कि डायल 100 कर्मियों के लिए तनाव मुक्त करने वाले सत्र का आयोजन किया गया।

हैदराबाद। कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए देशव्यापी बंद के बीच तेलंगाना पुलिस को पिछले तीन दिनों में 100 नंबर पर 6.41 लाख कॉल आए हैं। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी ने कहा कि डायल 100 कर्मियों के लिए बुधवार को तनाव मुक्त करने वाले सत्र का आयोजन किया गया ताकि उनमें स्थिति से निपटने के लिए उत्साह भरा रहे।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि डायल 100 कर्मियों के तनाव के स्तर की कल्पना करें। इन्हें तीन दिन में लोगों ने बंद के बीच 6,41,955 बार फोन किए। इस स्थिति को देखते हुए इन्हें तनाव मुक्त करने के लिए एक सत्र का आयोजन किया गया ताकि इनका उत्साह बढ़ाया जाए।

मुख्यमत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में कहा था कि लोग स्वास्थ्य आपात स्थिति में सहायता के लिए कर डायल 100 नंबर का सहारा ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि राज्य में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए जो बिना भोजन के रहे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद पुलिसकर्मी स्वयंसेवियों के साथ मिलकर खाद्य पदार्थ और जरूरी सामान राज्य में बांट रहे हैं।

तेलंगाना के कई हिस्सों से श्रमिकों को पैदल ही अपने पैतृक नगर की ओर चलते हुए देखा गया था लेकिन उन्हें रोककर यह समझाया गया कि राज्य में ही उनके खाने, रहने और जरूरी सामान की व्यवस्था होगी। पुलिस ने कहा कि जरूरी सामान की जरूरत पड़ने पर कोई व्यक्ति 100 नंबर पर फोन कर सकता है या किसी भी पुलिल थाने या गश्त कर रही टीम से संपर्क कर सकता है।

Web Title: COVID-19 lockdown: Telangana police receives over 6.41 lakh calls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे