असम: कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने, सभी निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल

By भाषा | Published: April 2, 2020 11:05 AM2020-04-02T11:05:11+5:302020-04-02T11:05:11+5:30

तबलीगी आयोजन में हिस्सा लेने के बाद 16 मार्च से 347 लोग असम लौटे हैं, जिनमें से 230 लोगों की पहचान की जा चुकी है।

COVID-19: Assam reports 3 new cases, all attended Markaz | असम: कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने, सभी निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल

असम: कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले आने के बाद राज्य में 16 मरीज हो गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम के ग्वालपाड़ा जिले में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं।सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।असम में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

गुवाहाटी। असम के ग्वालपाड़ा जिले में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

राज्य में बुधवार को 12 और मंगलवार को एक मामला सामने आया था। वायरस संक्रमित आठ लोगों का जोरहाट, चार का गुवाहाटी और एक का सिलचर में इलाज चल रहा है। मंत्री ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

तबलीगी आयोजन में हिस्सा लेने के बाद 16 मार्च से 347 लोग असम लौटे हैं, जिनमें से 230 लोगों की पहचान की जा चुकी है। बाकियों का फोन बंद होने के कारण उनका पता नहीं लग पा रहा और उनके परिवार वाले भी सहयोग नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने तबलीगी जमात आयोजन में हिस्सा लेने वाले और उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस की जांच कराने और खुद को सबसे पृथक करने की अपील की है।

Web Title: COVID-19: Assam reports 3 new cases, all attended Markaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे