कोरोना काल में AIIMS ने होम क्वारंटाइन और अन्य मरीजों के लिए उठाया बड़ा कदम, प्राइवेट अस्पताल भी दे रहे हैं सस्ते पैकेज

By एसके गुप्ता | Published: June 13, 2020 07:19 PM2020-06-13T19:19:47+5:302020-06-13T19:19:47+5:30

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार (13 जून) को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है।

Covid-19 AIIMS Telemedicine Facility private hospital also gives home quarantine patient cheap package | कोरोना काल में AIIMS ने होम क्वारंटाइन और अन्य मरीजों के लिए उठाया बड़ा कदम, प्राइवेट अस्पताल भी दे रहे हैं सस्ते पैकेज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएम्स हर दिन एक हजार मरीजों को टेली मेडिसन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है।कोरोना काल में मैक्स, फोर्टिस और मेदांता अस्पतालों ने होम क्वारंटाइन लोगों के लिए शुरू किए सस्ते पैकेज।

नई दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का घूमता मीटर और सरकारी अस्पतालों में उचित देखभाल न होने के आरोपों के बीच टेली मेडिसल काउंसिलंग के जरिए लोग होम क्वारंटाइन होकर उपचार सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट अस्पताल भी होम क्वारंटाइन लोगों के लिए सस्ते पैकेज ऑफर कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली के एम्स ने टेली मेडिसल काउंसलिंग में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एम्स हर दिन एक हजार मरीजों को टेली मेडिसन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दे रहा है। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि कोविड-19 के मरीजों को देखना बेशक पहली प्राथमिकता है। 

एम्स ने अपने ट्रामा सेंटर को कोविड-19 डेडिकेटिड वार्ड में तब्दील किया

एम्स ने अपने ट्रामा सेंटर को कोविड डेडिकेटिड वार्ड बना दिया। इसके अलावा एम्स झज्जर कैंसर अस्पताल को कोविड डेडिकेटिड अस्पताल बनाया गया है। एम्स में रोजाना 800 कोविड रोगियों का उपचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम केवल कोविड रोगियों का ही उपचार कर रहे हैं। एम्स लोगों को टेलीफोन और मोबाइल और वाट्सअप के जरिए टेली मेडिसन काउंसलिंग दे रहा है।

एम्स प्रोटोकॉल डिविजन प्रमुख डा. आरती विज ने लोकमत से कहा कि कोरोना काल के दौरान दिल्ली एम्स में रोजाना 70 सर्जरी हो रही हैं। एम्स में डायलसिस के रोगियों सहित इमरजेंसी केस को भी हैंडल किया जा रहा है। एम्स ने कोविड-19 रोगियों के उपचार और चिकित्सकों को ट्रेनिंग देने के लिए 40 वीडियों तैयार और देश भर के अस्पतालों को वह साझा किए गए हैं। कोविड अस्पतालों की मदद के लिए एम्स में 24 घंटे 7 हेल्पलाइन सेवा शुरू है। जहां हर दिन एक हजार ईमेल के जवाब दिए जाते हैं। 25 मार्च से लेकर अब तक एम्स में 5009 सर्जरी हो चुकी हैं।

AIIMS प्रतीकात्मक तस्वीर
AIIMS प्रतीकात्मक तस्वीर

मैक्स, फोर्टिस और मेदांता भी होम क्वारंटाइन पैकेज कर रहे ऑफर

दिल्ली में करीब 80 फीसदी लोग होम क्वारंटाइन हैं। सरकारी अस्पतालों में भीड और प्राइवेट अस्पतालों के बैड का ज्यादा खर्च होने के कारण निजी क्षेत्र के तीन बड़े अस्पताल मैक्स, फोर्टिज और मेदांता ने भी होम क्वारंटाइन पैकेज ऑफर किए है। मैक्स 15 दिन का रिमोट मॉनिटरिंग पैकेज 333 रुपए प्रतिदिन की दर से ऑफर कर रहा है। इसमें एक आवश्यक चिकित्सा किट (थर्मामीटर और ऑक्सिमीटर) शामिल है, प्रतिदिन दो बार कॉल पर प्रशिक्षित नर्स के साथ रोगी के महत्वपूर्ण संकेतों की दैनिक निगरानी, हर तीसरे दिन एक डॉक्टर के साथ टेली-रिव्यू, केस का आकलन। और दवाओं की होम डिलीवरी शामिल है। मैक्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर संदीप बुधिराजा ने कहा कि होम क्वारंटाइन रोगियों के लिए रिकवरी पीरियड 14-17 दिनों का होता है। अगर किसी को घर पर फुल टाइम नर्स केयरिंग चाहिए तो उसकी डिटेल भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

फोर्टिस हेल्थकेयर 17 दिनों के होम क्वारंटाइन के लिए टेली कंसल्टेंसी का पैकेज 6,000 रूपए से शुरू करता है। इसमें मनोवैज्ञानिक और आहार विशेषज्ञ सहित डॉक्टरों द्वारा चार परामर्श शामिल हैं। एक मोबाइल ऐप के जरिए मरीज के तापमान और पल्स रिकॉर्ड कर हर दिन मॉनिटरिंग की जाती है। गुड़गांव फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में जोनल डायरेक्टर रितु गर्ग ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में रोगी के लिए एम्बुलेंस सेवा हमेशा उपलब्ध रहती है। हेल्थकेयर स्टार्टअप पोर्टिया, जिसने दिल्ली में कोविद रोगियों के लिए घरेलू स्वास्थ्य देखभाल शुरू की है, मुंबई में इसी तरह की सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है।

MAX अस्पताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MAX अस्पताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 
मेदांता के होम केयर पैकेज 4,900 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें बिल्ट-इन क्रिटिकल अलर्ट मैकेनिज्म, नर्स द्वारा रोजाना रिमोट मॉनिटरिंग, डॉक्टरों द्वारा चार परामर्श और डाइटीशियन द्वारा एक परामर्श सहित महत्वपूर्ण संकेत निगरानी उपकरण शामिल हैं।

एम्स के आंकड़ें :
-हर साल एम्स में 2 लाख सर्जरी व प्रोसिजर होते हैं
-कोरोना काल के दौरान 61 हजार टेलीकंसल्टेशन
15,810 का कैंसर सेंटर की ओपीडी में इलाज
15,480 मरीजों का इमरजेंसी में इलाज
11,637 अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज हुए भर्ती
2678 कोरोना के मरीजों का हुआ इलाज
1800 कोरोना और बिना कोरोना वाले मरीजों की डायलिसिस

Web Title: Covid-19 AIIMS Telemedicine Facility private hospital also gives home quarantine patient cheap package

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे