कोरोना से लड़ाई में जीतती दिखाई दे रही है दिल्ली, पहली बार राजधानी में सक्रिय मामलों में आई गिरावट

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 22, 2020 08:44 IST2020-04-22T08:31:53+5:302020-04-22T08:44:07+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले मंगलवार को बढ़कर 2156 हो गए। बीते दिन 75 नए मामले सामने आये हैं और किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। अब तक हुई कुल 47 मौतों में से 25 मृतकों की उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक थी जो मृत्यु के कुल मामलों का 53 प्रतिशत है।

Covid-19: active coronavirus cases dip in capital, 180 people recovered on Tuesday | कोरोना से लड़ाई में जीतती दिखाई दे रही है दिल्ली, पहली बार राजधानी में सक्रिय मामलों में आई गिरावट

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2156 हो गए। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में मार्च के दूसरे सप्ताह में पहला मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पहली बार सक्रिय COVID -19 मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है।रविवार को कुल सक्रिय मामले 1668 थे, जोकि सोमवार को 1,603 और मंगलवार को 1498 गिरकर रह गए।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इस घातक वायरस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को फिलहाल राहत मिलती दिखाई दे रही है। यहां मार्च के दूसरे सप्ताह में पहला मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पहली बार सक्रिय COVID -19 मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कुल सक्रिय मामले 1668 थे, जोकि सोमवार को 1,603 और मंगलवार को 1498 गिरकर रह गए। मंगलवार को 180 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 75 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा यह भी दो सप्ताह के बाद हुआ है कि दिल्ली में कोरोना से बीते दिन कोई मौत नहीं हुई है। 

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं। हम आने वाले दिनों में ताजा मामलों की तुलना में अधिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की उम्मीद करते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सोशल डिस्टेंसिंग काम कर रहा है। हमने अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मामलों में अचानक वृद्धि देखी थी। उनमें से अस्पतालों में भर्ती हुए कई लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दी जा रही है। अगर ताजा मामलों की संख्या में एक और दो सप्ताह तक गिरावट जारी रहती है, तो हम बहुत मजबूत स्थिति में पहुंच जाएंगे।

आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले मंगलवार को बढ़कर 2156 हो गए। बीते दिन 75 नए मामले सामने आये हैं और किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। अब तक हुई कुल 47 मौतों में से 25 मृतकों की उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक थी जो मृत्यु के कुल मामलों का 53 प्रतिशत है। उनमें से बारह की उम्र 50-59 के बीच थी और 10 की उम्र 50 साल से कम थी। 

सोमवार रात तक, शहर में घातक वायरस के मामलों की संख्या 2,081 थी, जिसमें 47 मौतें शामिल हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है।

Web Title: Covid-19: active coronavirus cases dip in capital, 180 people recovered on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे