अदालत ने घर में हिरासत में रखने का सचिन वाजे का अनुरोध ठुकराया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:34 IST2021-09-29T20:34:04+5:302021-09-29T20:34:04+5:30

Court turns down Sachin Waje's request to keep him in home custody | अदालत ने घर में हिरासत में रखने का सचिन वाजे का अनुरोध ठुकराया

अदालत ने घर में हिरासत में रखने का सचिन वाजे का अनुरोध ठुकराया

मुंबई, 29 सितंबर स्थानीय अदालत ने दिल की सर्जरी होने के बाद जेल भेजे जाने के स्थान पर मकान में ही कैद किए जाने के संबंध में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का अनुरोध बुधवार को ठुकरा दिया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोट सामग्री रखा एक एसयूवी मिलने और उसके बाद उद्यमी मुकेश हिरन की हत्या के मामलों में मुख्य आरोपी वाजे की हाल ही में दिल की सर्जरी हुई है।

पिछले सप्ताह वाजे के वकील ने एनआईए की विशेष अदालत में अर्जी देकर उन्हें घर पर ही स्वास्थ्य लाभ करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि अगर उन्हें मकान में कैद किया गया तो वह भागने का भी प्रयास कर सकते हैं।

न्यायाधीश ए. टी. वानखेड़े ने बुधवार को वाले की याचिका खारिज कर दी।

अभियोजन सूत्रों ने बताया कि वाजे को अब तालोजा जेल ले जाया जाएगा।

अदालत ने वाजे को घर का बना भोजन खाने और जरुरत के अनुसार डॉक्टरी सलाह के लिए जे. जे. अस्पताल ले जाए जाने की अनुमति दी है।

वाजे और नौ अन्य आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court turns down Sachin Waje's request to keep him in home custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे