अदालत ने कोविड से उबर चुकीं मशहूर हस्तियों को प्लाज्मा दान देने का सुझाव दिया

By भाषा | Updated: May 11, 2021 22:48 IST2021-05-11T22:48:53+5:302021-05-11T22:48:53+5:30

Court suggests donating plasma to celebrities who have recovered from Kovid | अदालत ने कोविड से उबर चुकीं मशहूर हस्तियों को प्लाज्मा दान देने का सुझाव दिया

अदालत ने कोविड से उबर चुकीं मशहूर हस्तियों को प्लाज्मा दान देने का सुझाव दिया

नयी दिल्ली, 11 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार को सुझाव दिया कि वह कोविड से उबर चुकी मशहूर हस्तियों का पता लगाकर उन्हें प्लाज्मा दान देने और लोगों को इस कार्य के वास्ते प्रोत्साहित करने को लेकर बयान देने के लिए तैयार करें।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने यह सुझाव उस समय दिया, जब अदालत को बताया गया कि कोविड से उबर चुके लोग केवल तभी प्लाज्मा दान करने आगे आते हैं, जब उनके रिश्तेदार या मित्र से जुड़ा मामला हो।

सुनवाई के दौरान उपस्थित कुछ वकीलों ने अदालत को यह भी बताया कि कुछ लोग इस डर से प्लाज्मा दान करने अस्पताल या प्लाज्मा बैंक नहीं जाना चाहते क्योंकि वहां संक्रमण की चपेट में आने की आशंका रहती है।

पीठ ने कहा कि प्लाज्मा दान करने को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने ही होंगे।

उन्होंने कहा, '' इसके लिए आपको प्रचार करने की आवश्कता है। आपको जनता को समझाना होगा और इसके लिए उनके समक्ष ऐसे लोगों को लाना होगा ₨जिन्हें वे पहचानते हैं। इसलिए, आप कोविड से उबर चुकी हस्तियों का पता लगाकर उन्हें प्लाज्मा दान करने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बयान देने को कहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court suggests donating plasma to celebrities who have recovered from Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे