विस्फोटक मिलने और कारोबारी की मौत के मामले में अदालत ने वाजे को न्यायिक हिरासत में भेजा
By भाषा | Updated: April 9, 2021 16:24 IST2021-04-09T16:24:49+5:302021-04-09T16:24:49+5:30

विस्फोटक मिलने और कारोबारी की मौत के मामले में अदालत ने वाजे को न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई, नौ अप्रैल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में यहां एक विशेष एनआईए अदालत ने शुक्रवार को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसकी एनआईए हिरासत समाप्त होने के बाद एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था।
विशेष न्यायाधीश पी आर सितरे ने निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) वाजे को 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने उसे अपनी हिरासत में और रखने पर जोर नहीं दिया।
आरोपी 13 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से एनआईए की हिरासत में था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।