अदालत ने पीसीएमसी के स्थायी समिति अध्यक्ष एवं चार अन्य को रिश्वत प्रकरण में पुलिस हिरासत में भेजा
By भाषा | Updated: August 19, 2021 20:05 IST2021-08-19T20:05:42+5:302021-08-19T20:05:42+5:30

अदालत ने पीसीएमसी के स्थायी समिति अध्यक्ष एवं चार अन्य को रिश्वत प्रकरण में पुलिस हिरासत में भेजा
पुणे की एक अदालत ने पिंपड़ी-चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं चार अन्य को रिश्वतखोरी के एक मामले मे 21 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने स्थायी समिति के अध्यक्ष और भाजपा पार्षद नितिन लांडगे, उनके निजी सहायक ज्ञानेश्वर पिंगले, लिपिक विजय चवड़िया, कंप्यूटर संचालक राजेंद्र शिंदे और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अरविंद कांबले को 1.18 लाख रूपये की कथित रिश्वतखोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। आरोपियों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (विशेष अदालत) एस बी हेडाउ के सामने पेश किया गया। पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) सीमा महांदले ने कहा, ‘‘ अदालत ने सभी आरोपियों को 21 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार, कम से कम 16 लोग इस मामले में शामिल हैं। एसीबी के मुताबिक, शिकायतकर्ता विज्ञापन एजेंसी चलाता है और उसकी 28 निविदाएं पीसीएमसी की स्थायी समिति ने पास कर दी। लेकिन जब शिकायतकर्ता को काम का आर्डर नहीं मिला तब उसने लांडगे और उनके पीए से संपर्क किया जिन्होंने कथित रूप से निविदा राशि का तीन फीसद हिस्सा बतौर रिश्वत मांगा और यह करीब दस लाख रूपया बनता है। सौदेबाजी करके रिश्वत की राशि घटाकर छह लाख रूपये तक लायी गयी लेकिन यह रकम देने की अनिच्छुक विज्ञापन एजेंसी के मालिक ने एसीबी से शिकायत कर दी। आरोपियों ने बुधवार को 1.18 लाख रूपये मांगे और तीनों रिश्वत लेते हुए पकड़े गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।