लाइव न्यूज़ :

न्यायालय ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सैनी की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

By भाषा | Updated: November 17, 2020 21:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 17 नवंबर उच्चतम न्यायालय ने जूनियर इंजीनियर की कथित हत्या के 1991 के एक मामले में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी कर ली। न्यायालय इस पर अपना आदेश बाद में सुनायेगा।

न्यायालय जानना चाहता है कि क्या 29 साल पुराने इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत है।

शीर्ष अदालत ने 15 सितंबर को सैनी को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करते हुये पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। उच्च न्यायालय ने बलवंत सिंह मुल्तानी की कथित हत्या के मामले में सैनी को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण,न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने सैनी की याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुये कहा कि किसी भी दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ उन्हें दी गयी अंतरिम राहत जारी रहेगी।

पीठ ने इस मामले में सैनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और मृतक मुल्तानी के भाई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के वी विश्वनाथन की दलीलें सुनीं।

रोहतगी ने कहा कि सैनी एक सम्मानित अधिकारी रहे हैं और वह पंजाब में आतंकवाद की समस्या से बेरहमी से निबटने की वजह से आतंकवादियों के निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि पेश मामला राजनीतिक प्रतिशोध का है क्योंकि मौजूदा मुख्यमंत्री के खिलाफ उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी कुछ प्राथमिकी दर्ज की थीं।

दूसरी ओर, राज्य सरकार की ओर से लूथरा ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि सैनी को इस समय यह राहत देने से जांच प्रभावित होगी।

पीठ ने सवाल किया कि कथित अपराध के करीब 30 साल बाद सैनी को हिरासत में लेने की क्या जरूरत है।

रोहतगी ने इस मामले का पूरा घटनाक्रम पीठ को बताया और कहा कि सैनी 2018 में सेवानिवृत्त हुये हैं और इसके तुरंत बाद ही पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें राहत प्रदान की थी कि इस मामले में किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई के बारे में विचार करने से पहले सैनी को सात दिन का नोटिस देना होगा।

उन्होंने कहा कि निचली अदालत ने सैनी को अग्रिम जमानत प्रदान की थी और जब एक बार यह राहत मिल गयी तो इसे मुकदमा पूरा होने तक जारी रहना चाहिए।

उच्च न्यायालय ने आठ सितंबर को सैनी की इस कथित हत्या के मामले में अग्रिम जमानत सहित दो आवेदन खारिज कर दिये थे।

इसके अलावा, सैनी ने इस मामले को निरस्त करने या इसे सीबीआई को सौंपने का अनुराध करते हुये अलग से एक याचिका भी दायर की थी।

मुल्तानी के गायब होने के 1991 के मामले में जालंधर में रहने वाले उसके रिश्तेदार पलविन्दर सिंह मुल्तानी की शिकायत पर सैनी और छह अन्य के खिलाफ मई महीने में मामला दर्ज किया गया।

पंजाब पुलिस ने सैनी की सुरक्षा वापस लेने के उनकी पत्नी के दावे से इंकार करते हुये तीन सितंबर को दावा किया था कि सैनी ‘फरार’ हो गये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटBBL 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले धमाका, 59 गेंद, 102 रन, 9 चौके और 6 छक्के, कल टिम सीफर्ट पर करोड़ों की बारिश?

क्रिकेटक्या मेस्सी ICC T20I वर्ल्ड कप 2026 के लिए मुंबई आएंगे? जय शाह ने वानखेड़े में IND बनाम USA मैच के लिए किया इनवाइट

भारतMumbai Civic Body Polls Date: मुंबई नगर निकाय चुनाव 15 जनवरी को होंगे, अगले दिन आएंगे नतीजे

भारत'सेक्स और बच्चों के लिए औरतों से शादी करो': चुनाव जीतने के बाद केरल के CPM नेता का विवादित बयान

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद पीके क्या जाएंगे कांग्रेस के शरण में? प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात!

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी