तिरूवनंतपुरम, एक जून केरल में मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस ने वायनाड जिले में वन संसाधनों की कथित लूट की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में कराए जाने की मांग की और आरोप लगाया कि सरकार इसमें शामिल लोगों का बचाव कर रही है।
कांग्रेस विधायक टी सिद्दीकी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वन मंत्री ने तस्करों से जुड़े कुछ लोगों से बातचीत की थी।
उन्होंने कहा, "सरकार उन लोगों का बचाव कर रही है जो जंगल से पेड़ों की तस्करी और लूट में शामिल हैं। वन विभाग ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हम इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग करते हैं।"
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस नेता पीटी थॉमस ने कहा कि तस्करों ने करोड़ों रुपये के शीशम पेड़ लूट लिए।
थॉमस ने सवाल किया, "क्या मंत्री किसी साजिश का हिस्सा थे? पिछले कार्यकाल में वन मंत्रालय भाकपा के पास था और उसे राकांपा ने क्यों अपने हाथ में ले लिया?"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।