गिरवी संपत्ति को धोखाधड़ी कर बेचने के आरोप में दंपति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 26, 2021 19:10 IST2021-05-26T19:10:57+5:302021-05-26T19:10:57+5:30

Couple arrested for fraudulent selling of property | गिरवी संपत्ति को धोखाधड़ी कर बेचने के आरोप में दंपति गिरफ्तार

गिरवी संपत्ति को धोखाधड़ी कर बेचने के आरोप में दंपति गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), 26 मई गाजियाबाद के मसूरी गांव में गिरवी रखी गई संपत्ति को धोखाधड़ी कर एक महिला को दो करोड़ रुपये में बेचने के आरोप में दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में इंद्रजीत और उसकी पत्नी सुनीता शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति ने गांव के काशी नगर में स्थित 680 गज के घर की फर्जी रजिस्ट्री बनवाकर इसे महिला को बेच दिया और खरीददार को इस बात की सूचना नहीं दी कि संपत्ति पर लिए गए कर्ज को चुकाया जाना बाकी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने घर पर 3.56 करोड़ रुपये का कर्ज बैंक से लिया हुआ था और बाद में इसे इंदिरपुरम निवासी संजू को बेच दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि धोखाधड़ी से घर बेचने के मामले में पिछले साल नौ दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि फरार चले रहे दंपति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple arrested for fraudulent selling of property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे