हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

By भाषा | Published: November 10, 2020 09:20 AM2020-11-10T09:20:10+5:302020-11-10T09:20:10+5:30

Counting begins for Baroda assembly seat in Haryana | हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

चंडीगढ़, 10 नवम्बर हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जो 20 चरण में पूरी होगी।

उन्होंने बताया कि मोहना और सोनीपत मतगणना केन्द्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं।

कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी। हुड्डा ने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने इस बार इंदु राज नरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं बरोदा से भाजपा के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counting begins for Baroda assembly seat in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे