जौनपुर में सभासद की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: February 1, 2021 23:50 IST2021-02-01T23:50:33+5:302021-02-01T23:50:33+5:30

Councilor shot dead in Jaunpur | जौनपुर में सभासद की गोली मार कर हत्या

जौनपुर में सभासद की गोली मार कर हत्या

जौनपुर (उप्र) एक फरवरी जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोमवार की रात नगर पालिका के सभासद बाला यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) जितेंद्र दुबे के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी सभासद बाला लखंदर उर्फ बाला यादव (50) सोमवार की रात 8:30 बजे सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े थे। उसी समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि यादव जमीन के कारोबार से जुड़े थे और उनकी कई लोगों से रंजिश थी। पुलिस इसी पहलू पर विशेष ध्यान देते हुए मामले की जांच कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Councilor shot dead in Jaunpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे