हरियाणा की पिछली सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद बढ़ा: राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: August 18, 2019 11:12 PM2019-08-18T23:12:06+5:302019-08-18T23:12:06+5:30

 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि हरियाणा की पिछली सरकार में भष्टाचार और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था, लेकिन मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता लाई।

Corruption and nepotism increased during the tenure of the previous Haryana government: Rajnath Singh | हरियाणा की पिछली सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद बढ़ा: राजनाथ सिंह

हरियाणा की पिछली सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद बढ़ा: राजनाथ सिंह

कालका (हरियाणा), 18 अगस्त: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि हरियाणा की पिछली सरकार में भष्टाचार और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था, लेकिन मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता लाई। राजनाथ ने अपने 34 मिनट के भाषण में अधिकतर समय मुख्यमंत्री खट्टर और उनकी सरकार की प्रशंसा की।

उन्होंने मुख्यमंत्री की तुलना ऐसे फकीर से की जिसने अपनी पूरी जिंदगी जन सेवा को समर्पित कर दी है। रक्षामंत्री ने कहा कि खट्टर ने समय-समय पर अपनी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा दिया है और जन आशीर्वाद यात्रा के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में गुजरने के दौरान भी वह यह जानकारी जनता को देंगे। इस यात्रा की शुरुआत रविवार को हुई और आठ सितंबर को यह रोहतक में समाप्त होगी।

अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हम ऐसी राजनीति करते हैं जिसमें जनता से आंख से आंख मिलकार बात करते हैं, न कि झूठे और भ्रामक वादें कर आंखों में धूल झोंकते हैं।’’ हरियाणा की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ पहले ऐसी स्थिति थी कि बिना पैसे और भ्रष्टाचार कोई काम आगे नहीं बढ़ता था। नौकरी देने में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिखाया कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाएगा उसे सजा मिलेगी। खट्टर की तुलना फकीर से करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘ 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद संसदीय बोर्ड ने राज्य सरकार की कमान खट्टर को सौंपने का फैसला किया, जिन्हें मैं 30 साल से जानता हूं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में समर्पित कर दी।’’

राजनाथ सिंह ने खट्टर की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले शख्स थे जिन्होंने इस रतन (खट्टर) की पहचान की। पिछले पांच साल के कामकाज की समीक्षा करने के बाद अब लोग भी मानते हैं कि खट्टर सरकार ने सभी मोर्चों पर काम किया। ’’ राजनाथ ने भरोसा जताया कि एक बार फिर हरियाणा में भाजपा सरकार बनाएगी। खट्टर ने भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने साफ सुथरा, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया कराया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वचन दिया था कि हम पिछली सरकार की कार्यशैली को बदल देंगे। हरियाणा में पिछली सरकार का मकसद कुछ और था और इसके लिए वह खेल खेलती जिसमें परिवार और रिश्तेदारों को पहले रखा जाता था और वे भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘ हमारे लिए हरियाणा के 2.5 करोड़ लोग परिवार है। हम यहां सत्ता का लाभ लेने नहीं आए हैं बल्कि हमारे लिए यह जनसेवा के लिए यह अवसर है।’’

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के 75 प्लस सीटों का लक्ष्य हासिल करने में लोगों से मदद की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता के बीच जाकर लाइसेंस (पुन: निर्वाचन) का नवीणीकरण कराना होता है और हमें पूरा भरोसा है कि लोग एक बार फिर हमें सत्ता में लाएंगे। रैली में हरियाणा के पार्टी चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृष्णपाल गुर्जर और रतन लाल कटारिया भी मौजूद थे। 

Web Title: Corruption and nepotism increased during the tenure of the previous Haryana government: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे