कोरोना वैक्सीनेशन में सरकार लेगी निजी सुरक्षा एजेंसियों की मदद, निजी सुरक्षा गार्ड को भी प्राथमिकता पर लगेगी वैक्सीन: जी किशन रेड्डी

By एसके गुप्ता | Updated: December 17, 2020 19:17 IST2020-12-17T19:10:25+5:302020-12-17T19:17:30+5:30

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी भूमिका निजी सुरक्षा गार्ड ने निभाई है। वह फ्रंटलाइन वारियर्स की तरह सभी जगह मौजूद रहे। लोगों को मास्क देना हो या फिर सेनिटाइजर के उपयोग के बारे में बताना हो। 

Coronavirus vaccin: G. Kishan Reddy says Govt take help private security agencies in corona vaccination | कोरोना वैक्सीनेशन में सरकार लेगी निजी सुरक्षा एजेंसियों की मदद, निजी सुरक्षा गार्ड को भी प्राथमिकता पर लगेगी वैक्सीन: जी किशन रेड्डी

कोरोना वैक्सीनेशन में सरकार लेगी निजी सुरक्षा एजेंसियों की मदद, निजी सुरक्षा गार्ड को भी प्राथमिकता पर लगेगी वैक्सीन: जी किशन रेड्डी

Highlightsकोरोना वैक्सीनेशन में निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्डों की भी मदद ली जाएगी। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कापसी के सिक्योरिटी लीडरशिप सम्मिट के दौरान यह ऐलान किया है।अगले साल से देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। 

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन में निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्डों की भी मदद ली जाएगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री ( कापसी ) के सिक्योरिटी लीडरशिप सम्मिट के दौरान यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल से देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। 

इस कार्य में स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अलावा देश में कार्यरत 9 मिलीयन से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड का भी बड़े स्तर पर सहयोग हासिल किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों के गार्डों को भी वरीयता आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिससे उनका उपयोग वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए किया जाएगा। उन्होंने निजी सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिनिधि संस्था कापसी के चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह से कहा कि वह अपनी समस्त एसोसिएशन को इस कार्य के लिए तैयार करें। 

सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए  बैच ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी भूमिका निजी सुरक्षा गार्ड ने निभाई है। वह फ्रंटलाइन वारियर्स की तरह सभी जगह मौजूद रहे। लोगों को मास्क देना हो या फिर सेनिटाइजर के उपयोग के बारे में बताना हो। हर जगह निजी सुरक्षा गार्ड मुस्तैदी से अपना कार्य करते हुए नजर आए। यह निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को सरकार की मान्यता का ही असर है कि इसे  एसेंशियल या आवश्यक सेवाओं के दायरे में शामिल किया गया है। 

उन्होंने कहा कि हम निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा ही मानते हैं। इसकी वजह यह है कि जो कार्य पुलिस और अर्धसैनिक बल करते हैं वही कार्य निजी सुरक्षा एजेंसियां दूसरी ओर करती हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस इंडस्ट्री को पारदर्शी बनाने के लिए काफी कदम उठाए हैं। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लांच करना भी शामिल है।

सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (कापसी ) के चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जी किशन रेड्डी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह इंडस्ट्री प्रधानमंत्री के हम भी चौकीदार नारे को पूरी तरह से चरितार्थ करते हुए कार्य कर रही है।  देश भर की 23000 सिक्योरिटी एजेंसी के 9 मिलियन से अधिक गार्ड सरकार की सभी योजनाओं के ध्वजवाहक हैं।

Web Title: Coronavirus vaccin: G. Kishan Reddy says Govt take help private security agencies in corona vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे