कर्नाटक सरकार ने 14 जिलों में दी लॉकडाउन में ढील, ग्रामीण उद्यमों को परिचालन शुरू करने की इजाजत
By सुमित राय | Updated: April 28, 2020 16:12 IST2020-04-28T15:50:00+5:302020-04-28T16:12:13+5:30
कर्नाटक सरकार ने राज्य के 14 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी है और ग्रामीण उद्यमों को परिचालन शुरू करने की इजाजत दी है।

कर्नाटक सरकार ने 14 जिलों में दी लॉकडाउन में ढील। (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कर्नाटक सरकार ने कुछ और जिलों में लॉकडाउन में छूट दी है, जिसके बाद छूट वाले जिलों की संख्या 14 हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को अपनी गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गई है, जो नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के बाहर हैं। इसके अलावा सरकार ने उद्योगों से कर्मचारियों के लिए अलग वाहन उपलब्ध कराने को कहा है।
जिन 14 जिलों को लॉकडाउन में छूट दी गई है, वह चामराजनगर, कोप्पल, चिकमगलुरु, रायचूर, चित्रदुर्ग, रामनगर, हसन, शिवमोग्गा, हवेरी, यादगीर, कोलार, देवनगिरी, उडुपी और कोडागु हैं।
सरकार ने रामनगरम में नगर निगम और नगर पालिकाओं की सीमा के भीतर भी स्थित उद्योगों को अपनी गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी है। आदेश के अनुसार सभी स्टैंडअलोन शॉप्स, रिहायशी इलाकों की नजदीकी दुकानें और रेजिडेंशल कॉम्पलेक्सों के भीतर स्थित दुकानों को खोले जाने की इजाजत है।
कर्नाटक में 512 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 512 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में इस महामारी के 193 लोग ठीक भी हुए हैं और राज्य में कोरोना 299 एक्टिव केस मौजूद हैं।
भारत में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 29 हजार से ज्यादा लोग
अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29435 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 6868 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 21632 एक्टिव केस मौजूद हैं।