Coronavirus Update: राजस्थान में कोविड-19 से तीन और की मौत, 54 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या हुई 2720

By भाषा | Updated: May 2, 2020 15:59 IST2020-05-02T15:59:38+5:302020-05-02T15:59:38+5:30

Coronavirus Update: राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में दो और जोधपुर में एक संक्रमित की मौत हुई है।

Coronavirus update: three more deaths due to covid-19 in Rajasthan, 54 new cases were reported, number of infected was 2720 | Coronavirus Update: राजस्थान में कोविड-19 से तीन और की मौत, 54 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या हुई 2720

Coronavirus Update: राजस्थान में कोविड-19 से तीन और की मौत, 54 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या हुई 2720

Highlightsअकेले जयपुर में 36 लोगों की मौत हुई है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

जयपुर: राजस्थान में कोविड-19 से तीन और मौतें शनिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गयी है। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण के 54 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,720 हो गयी है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में दो और जोधपुर में एक संक्रमित की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि जयपुर के चांदपोल निवासी 15 साल के एक किशोर को शुक्रवार को यहां जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसका कल ही निधन हो गया। जयपुर में 55 साल तथा जोधपुर में 67 साल के एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गयी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है। अकेले जयपुर में 36 लोगों की मौत हुई है।

जानें कहां कितने मिले कोरोना मरीज

अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं राज्य में शनिवार दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आए जिनमें जयपुर में 17, जोधपुर में 30, अजमेर में तीन, अलवर में दो व चितौड़गढ़ तथा कोटा में एक-एक नया मामला शामिल है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

भारत में संक्रमितों की संख्या हुई 37336

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,218 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,167 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,950 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक मरीज देश से बाहर चला गया है। इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इस वायरस से शुक्रवार की शाम से हुईं मौतों के मामलों में महाराष्ट्र से 26, गुजरात से 22, मध्य प्रदेश से आठ, राजस्थान से चार, दिल्ली से दो और उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और तमिलनाडु से एक-एक मामला शामिल है। इस वायरस से सबसे अधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 42 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus update: three more deaths due to covid-19 in Rajasthan, 54 new cases were reported, number of infected was 2720

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे