Coronavirus: पीएम मोदी के संबोधन पर PMSF प्रेसिडेंट का तंज, 'प्लेट और थाली बजाओ, ये है कोरोना पर काबू करने का तरीका!'

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2020 11:02 AM2020-03-20T11:02:23+5:302020-03-20T11:04:33+5:30

Coronavirus: इससे पहले हरतीज भट्टी ने 17 मार्च को एक और ट्वीट भी करते हुए ये आशंका जताई थी कि भारत में अभी 3000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हो सकते हैं।

Coronavirus update PMSF president Harjit Singh Bhatti comment on PM Narendra Modi speech | Coronavirus: पीएम मोदी के संबोधन पर PMSF प्रेसिडेंट का तंज, 'प्लेट और थाली बजाओ, ये है कोरोना पर काबू करने का तरीका!'

कोरोना संकट पर पीएम मोदी की अपील को लेकर डॉक्टर हरजीत भट्टी का तंज

Highlightsकोरोना समस्या पर पीएम मोदी के संबोधन पर PMSF के नेशनल प्रेसिडेंट का तंजPMSF के नेशनल प्रेसिडेंट ने कहा- पीएम ने पूरी दुनिया के लोगों के विरोध के तरीके को दूसरी दिशा में मोड़ दिया

कोरोना वायरस के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों से अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील पर डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने तंज कसा है। प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट फोरम (PMSF) के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने कहा है कि जिस तरीके को अपनाकर दुनिया भर में लोग कोरोना बीमारी पर अपने सरकारों के लापरवाह रवैये की आलोचना कर रहे हैं, मोदी ने उसी विरोध के तरीके को डॉक्टरों की वाहवाही की ओर मोड़ दिया है।

PMSF दरअसल डॉक्टरों का एक ग्रुप है। इसके एम्स सहित देश भर के 100 से ज्यादा डॉक्टर सदस्य हैं। इसे  अंधविश्वास और छद्म विज्ञान के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बनाया गया था। बहरहाल, पीएम मोदी के संबोधन के बाद हरजीत कहा ट्वीट किया कि '22 मार्च को शाम 5 बजे प्लेट और थाली बजाने के लिए तैयार हो जाइए। कोरोना वायरस की समस्या पर काबू करने के लिए ये हमारे पीएम का अप्रोच है।'

हरजीत सिंह भट्टी ने ब्राजील के एक वीडियो को भी ट्वीट किया और लिखा, 'पूरी दुनिया में लोग कोरोना पर लापरवाह रवैये के लिए अपनी सरकारों को शर्मसार करने के लिए जो कर रहे हैं, पीएम मोदी ने उसी तरीके को डॉक्टरों की ओर मोड़ दिया। ठोको ताली।' 

इससे पहले हरजीत भट्टी ने 17 मार्च को एक और ट्वीट भी करते हुए ये आशंका जताई थी कि भारत में अभी 3000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हो सकते हैं लेकिन आधिकारिक आंकड़ा इससे काफी कम है। हरजीत ने ट्वीट में कहा कि हम अभी 10 लाख में केवल एक टेस्ट कर पा रहे हैं और इसलिए आंकड़े कम लग रहे हैं। अगर हमनें टेस्ट की संख्या नहीं बढ़ाई तो आने वाले समय में और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए लोगों को लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध करते हुए 22 मार्च (रविवार) के लिये 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने अपने कोरोना वायरस महामारी संकट पर अपने संदेश में कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

साथ ही पीएम ने लोगों से कहा कि सभी को 22 मार्च को शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए अपने घरों की बालकली या खिड़कियों पर आकर थाली या ताली पीटते हुए इस कठिन परिस्थिति में काम कर रहे डॉक्टरों और दूसरे जरूरी विभागों के लोगों को धन्यवाद देना चाहिए। 

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के ढाई लाख के करीब मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में मरने वालों की संख्या 3400 से ज्यादा है। वहीं, चीन में 3248 लोगों की मौत के बाद अब हालात सुधरते नजर आ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में ये बीमारी अभी दूसरे स्टेज में है। भारत में अभी तक 196 मामले सामने आये हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus update PMSF president Harjit Singh Bhatti comment on PM Narendra Modi speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे