Coronavirus Update: तबलीगी जमात के नौ सदस्यों ने सीएम केजरीवाल से दिल्ली लौटने की अनुमति देने की अपील की

By भाषा | Updated: May 10, 2020 20:42 IST2020-05-10T20:42:35+5:302020-05-10T20:42:35+5:30

राजधानी के दरियागंज, करोल बाग और ओखला के रहने वाले ये लोग फरवरी के आखिरी सप्ताह में देवबंद पहुंचे थे और मार्च में तबलीगी जमात के सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद इन्हें भी विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में भेज दिया गया था।

Coronavirus update: Nine members of Tabligi Jamaat appealed to CM Kejriwal to allow him to return to Delhi | Coronavirus Update: तबलीगी जमात के नौ सदस्यों ने सीएम केजरीवाल से दिल्ली लौटने की अनुमति देने की अपील की

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपिछले महीने उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी जांच करायी थी, जिसमें वे संक्रमित नहीं पाए गए थे।जिला प्रशासन हमें जाने देना चाहता है लेकिन उत्तर प्रदेश से सटी दिल्ली की सीमाएं सील हैं।

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के देवबंद में 40 दिन से अधिक समय से पृथक-वास में रखे गए दिल्ली निवासी तबलीगी जमात के नौ सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति देने की अपील है। पृथक-वास की अवधि पूरी होने के बाद सहारनपुर जिला प्रशासन ने इन्हें घर वापस जाने की अनुमति दे दी है।

समूह के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज के मार्च में आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था और पिछले महीने उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी जांच करायी थी, जिसमें वे संक्रमित नहीं पाए गए थे।

राजधानी के दरियागंज, करोल बाग और ओखला के रहने वाले ये लोग फरवरी के आखिरी सप्ताह में देवबंद पहुंचे थे और मार्च में तबलीगी जमात के सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद इन्हें भी विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में भेज दिया गया था। समूह के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर देवबंद से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, '' हम पिछले 40 दिन से अधिक समय से यहां (देवबंद) के अलग-अलग पृथक-वास केंद्रों में रह रहे हैं। जिला प्रशासन हमें जाने देना चाहता है लेकिन उत्तर प्रदेश से सटी दिल्ली की सीमाएं सील हैं।''

उन्होंने कहा, '' हम घर जाने के लिए उत्सुक हैं लेकिन हमें डर है कि हम सीमा पर फंस जाएंगे।'' केजरीवाल को लिखे एक पत्र में समूह के सदस्यों ने कहा कि दिल्ली आने के लिए उनके पास सहारनपुर जिला प्रशासन की अनुमति के सभी कागजात हैं और वे अपनी यात्रा का इंतजाम भी कर चुके हैं। इन लोगों ने पत्र में केजरीवाल से दिल्ली में प्रवेश देने की अनुमति मांगी है। 

Web Title: Coronavirus update: Nine members of Tabligi Jamaat appealed to CM Kejriwal to allow him to return to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे