Coronavirus: भारत में कोरोनो वायरस के 73 केस, जानें हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने लोकसभा में COVID-19 पर क्या-क्या दिया अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 12, 2020 13:56 IST2020-03-12T13:56:35+5:302020-03-12T13:56:35+5:30

Coronavirus Update India: कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। जिसका असर वर्ल्ड मार्केट पर भी पड़ रहा है।

Coronavirus Update India: Total of confirmed COVID-19 is 73 Health minister Harsh Vardhan LS | Coronavirus: भारत में कोरोनो वायरस के 73 केस, जानें हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने लोकसभा में COVID-19 पर क्या-क्या दिया अपडेट

Harsh Vardhan (File Photo)

नई दिल्ली: भारत सरकार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस (Coronavirus) पर ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि पूरे भारत में (विदेशी नागरिकों को मिलाकर) कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 73 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह भी बताए हैं कि किस राज्य में क्या स्थिति है। भारत में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हुई है। 13 नये मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है।

मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में 12 मार्च तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अबतक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 में लोगों में 16 इतालवी नागरिक और एक विदेशी नागरिक है। दुनियाभर में 90 देशों में कोरोना वायरस  की वजह से 4,300 से ज्यादा मौतें हो चुकी है और 119,400 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं। 

जानें Coronavirus पर हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने लोकसभा में क्या-क्या कहा? 

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा- एयरपोर्ट पर बाहर से आए यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। कुछ लोगों को उसी समय अलग कर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है। 
- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा- एयरपोर्ट पर जिन पर संदेह होता है उनका सारा डाटा NCDC के पास दिल्ली भेज दिया जाता है और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है।

- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा- खाली स्क्रीनिंग में वायरस नेगेटिव है इसका मतलब ये नहीं है कि वो दो दिन के बाद पॉजिटिव नहीं हो सकता। 

- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा- हमने 7 एयरपोर्ट से शुरू किया था और अब 30 एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसलिए स्क्रीनिंग के मामले पर आपको कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

Web Title: Coronavirus Update India: Total of confirmed COVID-19 is 73 Health minister Harsh Vardhan LS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे