कोरोना की भारत में फिर तेज रफ्तार, 24 घंटे में 8500 से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 44 हजार के पार हुए

By विनीत कुमार | Published: June 12, 2022 09:05 AM2022-06-12T09:05:10+5:302022-06-12T09:25:32+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के 8582 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है। सक्रिय मामले भी 45 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

Coronavirus update India reports 8582 new cases in 24 hrs and 4 people dies, active caes reaches 44513 | कोरोना की भारत में फिर तेज रफ्तार, 24 घंटे में 8500 से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 44 हजार के पार हुए

भारत में कोरोना के 8500 से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 8582 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 761 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,143 की वृद्धि, कुल सक्रिय मामले 44,513 हो गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी के एक बार फिर रफ्तार बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोविड-19 के 8582 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4 और मरीजों की मौत भी कोवि़ड से इस अवधि में हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 761 हो गई है। 

वहीं, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 44,513 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,143 की वृद्धि हुई है। इस अवधि में 4,435 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह दी गई।


इस बीच कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 195 करोड़ से ज्यादा डोज भी देश भर में अभी तक लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 13,04,427 डोज लगाई है। साथ ही कोरोना के तीन लाख 16 हजार 179 टेस्ट भी शनिवार को किए गए।

देश में सामने आए नए कोरोना मामलों में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से मिले। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 नये मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम रहे। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी शनिवार को हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंग्लैंड से 12 मई को लौटे पुणे के 37 वर्षीय एक व्यक्ति के बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नये मामले आए थे जो पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अभी तक 1,47,868 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में फिलहाल कोविड के 14,858 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus update India reports 8582 new cases in 24 hrs and 4 people dies, active caes reaches 44513

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे