Corona Update: भारत में कोरोना के 12 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 65 हजार के पार
By विनीत कुमार | Updated: April 20, 2023 10:53 IST2023-04-20T09:58:23+5:302023-04-20T10:53:47+5:30
भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 12,591 नए केस सामने आए हैं। साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई है।

कोरोना के 12 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में उछाल जारी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोविड-19 के 12,591 नए मामले सामने आए हैं। पिछले करीब आठ महीने समाने एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। कल के मुकाबले ताजा मामलों में करीब 20 प्रतिशत का उछाल है। सथ ही एक्टिव मरीजों (उपचाराधीन) की संख्या भी बढ़कर 65286 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मृतकों के आंकड़े में 40 का इजाफा हुआ है। इसमें 11 केरल से आंकड़ों में सुधार के बाद जोड़े गए हैं। देश में अभी दैनिक संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 5.32 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अब सक्रिय मामले कुल केस का 0.15 प्रतिशत है, जबकि कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.67 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कुल 4,42,61,476 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,28,332 खुराक लगाई जा चुकी हैं।