कमजोर पड़ रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में आए देश में इतने नए मामले

By भाषा | Updated: October 16, 2022 10:19 IST2022-10-16T10:16:52+5:302022-10-16T10:19:22+5:30

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,401 नए मामले मिले हैं। वहीं, 21 लोगों की और मौत हुई है। वैसे इन 21 में 16 नाम ऐसे हैं जिन्हें संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने सूची में जोड़ा है। इस लिहाज से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें हुई हैं।

Coronavirus update India gets 2,401 new cases of infection in last 24 hours | कमजोर पड़ रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में आए देश में इतने नए मामले

कमजोर पड़ रहा कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,28,828, हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,625 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 21 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,895 पर पहुंच गई है।

इन 21 मामलों में वे 16 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,625 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में सात मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,40,73,308 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Web Title: Coronavirus update India gets 2,401 new cases of infection in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे