Corona Update India: भारत में कोरोना मामलों में सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक नए मामले

By विनीत कुमार | Updated: August 7, 2020 10:09 IST2020-08-07T10:06:47+5:302020-08-07T10:09:54+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 20 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है।

Coronavirus Update India Covid 19 case tally cross 20 lakh highest spike of 62,538 new cases | Corona Update India: भारत में कोरोना मामलों में सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक नए मामले

भारत में कोरोना के एक दिन में 62 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 20 लाख के पार हुएभारत में पिछले 24 घंटे में 62,538 नए केस, अब तक 41,585 लोगों की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 20 लाख के पार हो गई है। 

वहीं, पिछले 24 घंटे में 886 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 41,585 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल मामले 20,27,075 हो गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,07,384 है। वहीं, 13,78,106 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी। देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा।


कोरोना टेस्ट की बात करें तो अब तक देश में 2,27,24,134 सैंपल की जांच हो चुकी है। ये आंकड़े 6 अगस्त तक के हैं। इसकी जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से दी गई। आईसीएमआर ने बताया कि कल 6 अगस्त को 5,74,783 सैंपल की जांच हुई। 

यह लगातार 9वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही ये पहली बार भी है जब कोरोना संक्रमण के 60 हजार से ज्यादा नए मामले भारत में सामने आए हैं। 

English summary :
Coronavirus infection cases highest hike has been reported in India. According to the Health Ministry, 62,538 new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours. With this, the total number of infected in the country has now crossed 20 lakhs.


Web Title: Coronavirus Update India Covid 19 case tally cross 20 lakh highest spike of 62,538 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे