Coronavirus Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 440 नए मामले आए सामने और 19 की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 8068
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2020 19:53 IST2020-04-26T19:48:54+5:302020-04-26T19:53:35+5:30
देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 826 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,917 हो गए हैं।

Coronavirus Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 440 नए मामले आए सामने और 19 की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 8068
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि आज (26 अप्रैल) को 440 नए मालमों की पुष्टि हुई है और 19 मौत दर्ज किया गया है। इन मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8068 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 342 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 112 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। बताते चलें कि अब तक 1188 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 826 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,917 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद से अब तक 47 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस अवधि में संक्रमण के कुल 1,975 नये मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 20,177 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,913 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है।
440 new positive #COVID19 cases & 19 deaths reported in the state today, taking total number of cases to 8068 and death toll to 342, till date. 112 patients discharged today, while a total of 1188 patients have been discharged till now: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) April 26, 2020
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद राज्य में पाबंदी हटाने पर होगा निर्णय: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में लागू पाबंदियों में ढील देने का निर्णय तीन मई को देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा। राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर टेलीविजन पर अपने संबोधन में उन्होंने ये विचार रखे। ठाकरे ने कहा, “तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा अगले सप्ताह की जाएगी। उसके बाद हम लॉकडाउन में ढील देने के कदम पर निर्णय लेंगे।” ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी उनके कथन के लिए धन्यवाद दिया, जिसमें गडकरी ने कहा था कि किसी भी प्रकार की राजनीति करने का यह सही समय नहीं है।