Coronavirus In Dharavi: धारावी में आज कोरोना से एक और मरीज की मौत, 46 पॉजिटिव केस, अब तक 31 लोगों की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2020 06:14 PM2020-05-12T18:14:25+5:302020-05-12T18:23:26+5:30

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में अब तक कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus update in dharavi 46 more COVID19 cases & 1 death reported today in Dharavi area of Mumbai | Coronavirus In Dharavi: धारावी में आज कोरोना से एक और मरीज की मौत, 46 पॉजिटिव केस, अब तक 31 लोगों की गई जान

Coronavirus In Dharavi: धारावी में आज कोरोना से एक और मरीज की मौत, 46 पॉजिटिव केस, अब तक 31 लोगों की गई जान

Highlightsमुंबई के धारावी में कोरोना से अब तक कुल 962 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70756 हो गई है।

मुंबई: कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा है। मुंबई के धारावी इलाके में मंगलवार को धारावी इलाके में 46 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक लोगों की मौत की खबर है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में अब तक कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एरिया में कुल 962 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।


मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 863 लोगों की मौत हुई, इसके बाद गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, उत्तर प्रदेश में 80, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 53 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में 30 लोगों की मौत हो गई और हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की मौत हो गई। झारखंड और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई। मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे।

देश में कुल संक्रमित 70,756 मामलों में कई विदेशी नागरिक भी हैं। मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह में जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 23,401 मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके अलावा गुजरात में 8,541, तमिलनाडु में 8,002, दिल्ली में 7,233, राजस्थान में 3,988, मध्य प्रदेश में 3,785 और उत्तर प्रदेश में 3,573 मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 2,063, आंध्र प्रदेश में 2,018 और पंजाब में 1,877 मामले हैं। तेलंगाना में संक्रमण के 1,275 मामले, जम्मू-कश्मीर में 879, कर्नाटक में 862, बिहार में 747 और हरियाणा में 730 मामले हैं। केरल में संक्रमण के 519 मामले सामने आए हैं। ओडिशा में 414, चंडीगढ़ में 174 और झारखंड में 160 मामले हैं। वहीं त्रिपुरा में 152, उत्तराखंड में 68, असम में 65, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 55-55 तथा लद्दाख में 42 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus update in dharavi 46 more COVID19 cases & 1 death reported today in Dharavi area of Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे