मुंबईः कोरोना वायरस (Coronavirus) एक ऐसी वैश्विक महामारी है, जोकि तेजी से पूरी दुनिया में अपने पांव पसार रही है। भारत को भी इस घातक वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है तो वहीं मुंबई में एक मुस्लिम परिवार इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उसे उनमें वितरित कर रहा है।
इस मामले को लेकर इब्राहिम मोतीवाला का कहना है, 'बहुत से मजदूर बिना भोजन के यहां फंसे हुए हैं। इसलिए अगर अल्लाह ने हमें ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सक्षम बनाया है तो हमें ऐसा करना चाहिए। हम एक बार में लगभग 800 लोगों के लिए भोजन तैयार करते हैं।'
आपको बता दें कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को नए आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 724 लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हैं। हालांकि, अभी तक कुल 66 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं। मालूम हो, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं।