Coronavirus Update: भारत में कल से अब तक 991 कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 14378

By अनुराग आनंद | Published: April 18, 2020 04:15 PM2020-04-18T16:15:48+5:302020-04-18T16:40:04+5:30

लॉकडाउन की वजह से देश के 22 जिलों में जहां कोरोना संक्रमण के मामले आए थे वहां पिछले 14 दिनों में एक भी संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं।

Coronavirus update: 991 corona infection cases were reported in the last 24 hours, the total number of infected was 14378 | Coronavirus Update: भारत में कल से अब तक 991 कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 14378

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlights12 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है।देश में कोरोना से मृत्युदर 3.3 प्रतिशत रही है।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच खबर है कि कल से अब तक 991 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस तरह देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14378 हुई। इसके साथ ही संक्रमण की वजह से देश में मरने वाले लोगों की संख्या 480 हो गई है। अच्छी बात यह है कि देश में करीब 1992 लोग संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर लौटे हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के 23 राज्यों में जमात के कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मरीज बढ़े। दिल्ली में 63 फीसदी मरीज इसी कार्यक्रम से जुड़े हैं। 

हमारे देश में कोरोना मरीजों के मृत्यु दर लगभग 3.3% है। एक आयु-वार विश्लेषण आपको बताएगा कि 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3 % है, 60- 75 साल के बीच यह आंकड़ा 33.1% है और 75 साल व इससे ऊपर 42.2% लोग संक्रमण की वजह से मरे हैं। इससे साफ है कि बुजुर्गों के लिए यह बीमारी एक अभिशाप की तरह है। 

इसके साथ ही बता दें कि देश के दर्जनों राज्यों के 45  जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है। ये सभी वो जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले 14 दिनों पहले सामने आए थे। लेकिन, लॉकडाउन की कड़ाई से पालन की वजह से संक्रमण पर यहां काबू पाया गया है। 

 

इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश के 23 राज्यों के 47 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि कुल 14378 कोरोना संक्रमण के मामलों में से 4291 (29.8%) मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े लोगों के ही हैं। 

तमिलनाडू  राज्य में कोरोना के कुल मामले में से करीब 84% मामले मरकज से जुड़े हैं। इसी तरह दिल्ली के कुल मामलों में से 63% मामले, तेलंगाना के कुल संक्रमण के मामलों में से  79% मामले, UP में 59% मामले और आंध्र प्रदेश में 61% मामले मरकज व तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं।  इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

Web Title: Coronavirus update: 991 corona infection cases were reported in the last 24 hours, the total number of infected was 14378

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे