Coronavirus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 मामले आए सामने, 37 लोगों की हुई मौत

By सुमित राय | Published: April 16, 2020 04:45 PM2020-04-16T16:45:45+5:302020-04-16T17:10:29+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में 941 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12380 हो गई है।

Coronavirus Update: 941 new cases identified in india in last 24 hours, says Lav Agrawal Joint Secretary Ministry of Health | Coronavirus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 मामले आए सामने, 37 लोगों की हुई मौत

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से अब तक 12380 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटे में देश में 37 लोगों की मौत हुई है।देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 414 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में 941 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगों की संख्या 12380 हो गई है। कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटे में देश में 37 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया, "पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 नई मौतें दर्ज हुईं। इसके बाद देशभर में अब तक 12380 लोगों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है और 414 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1488 लोग ठीक भी हुए हैं।"

इसके अलावा लव अग्रवाल ने बताया, "देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।" उन्होंने कहा, "उद्योगों को चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति के लिए ‘मेक इन इंडिया’ पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है।"

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हैं कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मालमे महाराष्ट्र में सामने आए हैं और राज्य में अब तक 2916 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 187 लोगों की जान गई है, जबकि 295 लोग ठीक भी हुए हैं।

दुनियाभर में करीब 21 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20.96 लाख पहुंच गई है और 1.35 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। दुनियाभर में अब तक 5.23 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: Coronavirus Update: 941 new cases identified in india in last 24 hours, says Lav Agrawal Joint Secretary Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे