Coronavirus update: भारत में 74 मामले, केरल में 14 और महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या बढ़कर 12, कई राज्य चपेट में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 20:12 IST2020-03-12T20:12:39+5:302020-03-12T20:12:39+5:30

मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 12 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं।

Coronavirus update: 74 cases in India, 14 in Kerala and 12 increase in patients in Maharashtra, many states vulnerable | Coronavirus update: भारत में 74 मामले, केरल में 14 और महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या बढ़कर 12, कई राज्य चपेट में

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 74 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। इनमें 16 इतालवी हैं।

Highlightsराजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं।

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 14 नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है।

वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 12 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 74 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। इनमें 16 इतालवी हैं। दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देजनर कैबिनेट सचिव ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा दो के प्रावधानों को लागू करना चाहिए ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों द्वारा जारी सभी परामर्श लागू हो सकें।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि भारतीय डॉक्टरों की एक टीम गुरुवार को इटली के लिए रवाना होगी और वहां फंसे भारतीय छात्रों के लार के नमूने लेकर आएगी ताकि देश वापस लाने से पहले उनकी जांच की जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ईरान में कोविड-19 फैलने की सूचना मिलने के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। मंत्रालय के अनुसार ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों में तीर्थयात्री, छात्र और मछुआरे शामिल हैं। 

पुणे में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, महाराष्ट्र में इसके रोगियों की संख्या बढ़कर 12 हुई

पुणे में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद अब शहर में इस रोग के सत्यापित मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने यहां बताया कि एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह अमेरिका की यात्रा पर गया था। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। पुणे से इस रोग के नौ सत्यापित मरीजों के अलावा मुम्बई में दो व्यक्तियों और नागपुर में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

भारत को कोरोना वायरस का टिका विकसित करने में डेढ़-दो साल का समय लगेगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारत को कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 74 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महामारी एवं संचारी रोग-I (ईसीडी-I) प्रभाग के प्रमुख रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) वायरस को पृथक करने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘टीका बनाने के दो रास्ते हैं। पहला, या तो आप वायरस की आनुवांशिकी संरचना का पता लगाएं और उसके आधार पर रोग प्रतिकारक विकसित किया जाए या दूसरा वायरस को अलग कर उसके खिलाफ टीका विकसित करने का प्रयास किया जाए जो हमेशा आसान विकल्प होता है।’’

गंगाखेड़कर ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस को पृथक करना मुश्किल है लेकिन एनआईवी पुणे के वैज्ञानिकों की कोशिश सफल रही है और कोरोना वायरस के 11 नमूने अलग किए गए हैं जो किसी भी शोध की प्राथमिक जरूरत होती है। हालांकि, टीका विकसित करने और प्रायोगिक परीक्षण करने और मंजूरी देने में भी डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।’’ अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने नमूनों की जांच करने के लिए 52 प्रयोगशालाएं बनाई हैं जबकि 57 प्रयोशालाएं कोरोना वायरस संक्रमितों के नमूने एकत्र करने के लिए बनायी गयी हैं ताकि इलाज और संक्रमितों की पहचान करने की क्षमता में वृद्धि हो।

एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमारे पास एक लाख परीक्षण किट हैं एवं और किट मंगाने के आदेश दिए गए हैं।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को लोगों से कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से भयभीत न हों और सरकार रक्षात्मक उपाय पर ध्यान केंद्रित कर रही है और देश में परीक्षण की पर्याप्त सुविधाए हैं। मंत्रालय ने कहा कि अभी तक समुदाय में संक्रमण फैलने का मामला सामने नहीं आया है और स्थानीय स्तर पर संपर्क से संक्रमण के मामले ही मिले हैं। 

केंद्र कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दवा परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी देगा

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र ने बृहस्पतिवार को थोक दवा परियोजनाओं को ‘बारी’ से पहले ही उनपर विचार करते हुए अतिशीघ्र मंजूरी देने का निर्णय लिया। एक अधिसूचना में पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रिडएंट्स (एपीआई) और थोक में दवा निर्माण में काम आने वाली सामग्री बनाने वाली ईकाइयों को अतिशीघ्र पर्यावरण मंजूरी मिलने से इस बीमारी के असर को कम करने के लिए संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित होगी और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

मंत्रालय के प्रभाव मूल्यांकन संभाग के वैज्ञानिक शरत कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘ कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए दवाओं की उपलब्धता/ उत्पादन सुनिश्चित करने और दवाओं की संपूर्ण तैयारी सुधारने के लिए मंत्रालय निर्देश देता है कि थोक दवाओं (एपीआई और थोक दवा निर्माण में काम आने वाली सामग्री) के संदर्भ में परियोजनाओं या गतिविधियों पर बारी से पहले विचार किया जाए और अतिशीघ्र उन्हें मंजूरी दी जाए।’’

यह अधिसूचना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति, सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को भेजी गयी है। भारत में 13 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 73 हो गये हैं। नये मामलों में महाराष्ट्र से नौ, दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से एक-एक और एक विदेश नागरिक के मामले हैं। 

Web Title: Coronavirus update: 74 cases in India, 14 in Kerala and 12 increase in patients in Maharashtra, many states vulnerable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे